शादी के 11 साल बाद दो बच्चों की मम्मी को गजब का हो गया प्यार, पति को छोड़ भांजे संग हो गयी फुर्रर, पति को मैसेज भेजा, मैं अब बस अंकित की…

After 11 years of marriage, the mother of two children fell in love, left her husband and ran away with her nephew, sent a message to her husband, now I am only Ankit's...

Love Affair : प्यार जब हदें पार करता है, तो सिर्फ दिल नहीं टूटते, बल्कि परिवार भी बिखर जाते हैं। बिहार के बांका जिले से सामने आई इस घटना में एक महिला ने एक साथ पत्नी, मां और प्रेमिका – तीनों किरदारों को निभाया, लेकिन अंत में उसने इन तीनों रिश्तों को एक झटके में तोड़ दिया।

 

11 साल की शादी, दो मासूम बेटे… और फिर एक दिन सबकुछ खत्म

दरअसल अमरपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले शिवम कुमार की शादी 2014 में पूनम कुमारी से हुई थी। दोनों के दो बेटे हैं। 10 साल का आकाश और 8 साल का ऋषि। शुरूआती सालों में सबकुछ ठीक रहा, लेकिन समय के साथ पूनम के व्यवहार में बदलाव आने लगा। घर में अक्सर आने-जाने वाला अंकित कुमार, जो पूनम का दूर का भांजा था, इस कहानी का तीसरा किरदार बन गया।

 

अंकित, गोगरी जमालपुर थाना क्षेत्र के भूरिया दियारा गांव का रहने वाला है। रिश्तेदारी के नाते उसका घर आना जाना शुरू हुआ, लेकिन धीरे-धीरे पूनम और अंकित के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं।

 

दोनों बेटों को लेकर भाग गई पत्नी, पति को भनक तक नहीं लगी

एक दिन अचानक पूनम अपने दोनों बेटों को लेकर घर से गायब हो गई। पति शिवम ने रिश्तेदारों और परिचितों से पूछताछ की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। जब वह पूरी तरह परेशान हो चुका था, तभी उसे एक मैसेज आया जिसने उसे अंदर से तोड़ कर रख दिया।

 

मोबाइल पर भेजा शादी का फोटो, लिखा – अब मैं अंकित की हूं

पूनम ने अपने पति शिवम को मोबाइल पर एक फोटो भेजा, जिसमें वह अंकित के साथ मंदिर में शादी करती दिख रही थी। साथ ही उसने लिखा – “मैंने अब अंकित से शादी कर ली है।”

यह तस्वीर किसी खबर या धमकी से बढ़कर थी – यह उन 11 सालों के रिश्ते की मौत थी, जो अब कभी वापस नहीं आ सकता।

Related Articles