गर्मियों में हेल्दी और एक्टिव रहने के लिए अपनाएं ये 3 आसान डाइट टिप्स, मिलेगी ऊर्जा और ताजगी!
To stay healthy and active in summer, follow these 3 easy diet tips, you will get energy and freshness!

Best Summer Diet: गर्मी के मौसम में शरीर को हाइड्रेट और ऊर्जावान बनाए रखना बहुत जरूरी है. इस मौसम में पसीना बहने के कारण शरीर से मिनरल्स निकल जाते हैं. ऐसे में हमें गर्मी के मौसम में अपने शरीर का गंभीरता से ख्याल रखना चाहिए. जिससे हमारा शरीर ऊर्जावान और एक्टिव बना रहे. गर्मी के मौसम में अपनी डाइट में उन्हीं चीजों का इस्तेमाल करें, जो हेल्दी हों और खाने के बाद पच जाएं. हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि गर्मी के मौसम में ज्यादा तला-भुना खाने से हमारा पाचन धीमा हो जाता है. ऐसे में गर्मी के दिनों में भी ऊर्जा बनाए रखने के लिए आपको कुछ खास चीजों को अपने खाने में शामिल करना चाहिए.
दही का सेवन करें
गर्मियों के मौसम में खुद को हेल्दी और हाइड्रेट रखने के लिए आप के लिए दही का सेवन बेहद फायदेमंद होता है. दही में प्रोबायोटिक्स पाया जाता हैं, जो पाचन को दुरुस्त रखने में मदद करता है. इसके अलावा गर्मियों में दही का सेवन करने से शरीर को ठंडक मिलती है और दिनभर आप तरोताजा महसूस करते हैं.
बादाम भिगो कर खाएं
गर्मियों में भीगे हुए बादाम खाने से शरीर को ऊर्जा मिलती है. साथ ही ये आसानी से पच भी जाते हैं. आपको बता दें कि बादाम में प्रोटीन, नारियल और विटामिन ई जैसे कई पोषक तत्व होते हैं. ऐसे में इन्हें भिगोकर खाने से बादाम में मौजूद एंजाइम सक्रिय हो जाते हैं, जो शरीर के लिए बेहद कारगर साबित होते हैं.
केला का सेवन करें
केला खाना सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी जैसे कई गुण होते हैं. इसके अलावा केले में आयरन भी भरपूर मात्रा में होता है. दिन में दो केले खाने से आप पूरे दिन ऊर्जावान महसूस करेंगे. इसमें पाए जाने वाले विटामिन बी6 शरीर में सेरोटोनिन के स्तर को बढ़ाकर मूड को बेहतर बनाने में मदद करता है.