• शैक्षणिक सत्र 2022 -23-24 के लिए  आईटीआई पोर्टल के एडमिशन मॉड्यूल से होगा नामांकन: निदेशक
  • राज्य के सभी सरकारी (एल डब्ल्यू ई सहित )निजी, पीपीपी,सीएसआर, टीएसपी मोड के संचालित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में लिया जाएगा एडमिशन

रांची। ITI में अब एडमिशन नये तरीके से होगा। राज्य सरकार ने इस बात का फैसला लिया है कि झारखंड राज्य के सभी सरकारी(एल डब्ल्यू ई सहित )निजी, पीपीपी,सीएसआर, टीएसपी मोड के संचालित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में 2022 -23-24 के लिए  आईटीआई पोर्टल के एडमिशन मॉड्यूल द्वारा नामांकन लिया जाएगा। यह जानकारी श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के नियोजन एवं प्रशिक्षण निदेशालय के निदेशक डॉ नेहा अरोड़ा ने दी।

डॉ नेहा अरोड़ा ने बताया कि आईटीआई के कार्यकलापों की जानकारी आम जनों तक पहुंचाने के लिए http://iti.jharkhand.gov.in आईटीआई पोर्टल का संचालन किया जा रहा है। इस वर्ष राज्य के सभी सरकारी गैर सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में नामांकन प्रक्रिया हेतु एडमिशन मॉड्यूल भी पोर्टल पर लाइव किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि NCVT/SCVT मान्यता प्राप्त सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में नामांकन हेतु झारखंड राज्य के स्थायी/ स्थानीय निवास करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी पोर्टल पर एडमिशन टैब के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...