आदित्यपुर ट्रिपल मर्डर केस : एसडीपीओ ने लिया घटनास्थल का जायजा, फोरेंसिक टीम करेगी जांच

सरायकेला । आदित्यपुर थाना क्षेत्र के ओल्ड एम 47 में रविवार को हुए ट्रिपल मर्डर केस मामले का अनुसंधान करने सोमवार की शाम एसडीपीओ हरविंदर सिंह घटनास्थल पहुंचे। एसडीपीओ ने इमानवेल टीरला के कमरे की जायजा लिया और साक्षी देखा और घटनास्थल का बारीकी से जांच भी की।
पुलिस टीम के साथ जांच करने पहुंचे एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया कि पति पत्नी के बीच संबंध ठीक नहीं चल रहा था इसके बावजूद पति ने नृशंस हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि इमानवेल टेरला ने हीं पत्नी एनिमा ऐरे और पुत्र अंकन की हत्या की और फिर खुद आत्महत्या कर ली। उन्होंने कहा कि मामले की जांच सभी बिंदु पर की जा रही है। फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल की बारीकी से जांच करेगी।
एसडीपीओ के अनुसार तीनों शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों ने सबको लातेहार जिला के गारू प्रखंड स्थित पैतृक गांव ले गए हैं। एनिमा ऐरे पैसे से नर्स थी और आदित्यपुर ईएसआई अस्पताल में कार्यरत थी। अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डॉ नीरज कुजूर ने बताया कि एनिमा अस्पताल में सीनियर सीनेट सिस्टर के पद पर कार्यरत थी और सभी कार्य बखूबी करती थी। अस्पताल की इंडोर पेशेंट की बखूबी देखभाल करना एनिमा की आदत में शुमार थी।



















