Aditya-L1 ने ली सूरज की पहली तस्वीर, आप भी देखें 11 अलग अलग रंगों में अपना सूरज

नई दिल्ली : आदित्य-एल1 मिशन की सफलता का पहला सबूत मिल गया है. इस सैटेलाइट के सोलर अल्ट्रावॉयलेट इमेजिंग टेलिस्कोप (Solar Ultraviolet Imaging Telescope – SUIT ) ने सूरज की पहली बार फुल डिस्क तस्वीरें ली हैं. ये सभी तस्वीरें 200 से 400 नैनोमीटर वेवलेंथ की है. यानी आपको सूरज 11 अलग-अलग रंगों में दिखाई दे रहा है.

Aditya-L1 के SUIT पेलोड को 20 नवंबर 2023 को ऑन किया गया था. इस टेलिस्कोप ने के ‘सूरज’ फोटोस्फेयर (Photosphere) और क्रोमोस्फेयर (Chromosphere) की तस्वीरें ली हैं. फोटोस्फेयर मतलब सूरज की सतह और क्रोमोस्फेयर यानी सूरज की सतह और बाहरी वायुमंडल कोरोना के बीच मौजूद पतली परत. क्रोमोस्फेयर सूरज की सतह से 2000 किलोमीटर ऊपर तक होती है.

इससे पहले सूरज की तस्वीर 6 दिसंबर 2023 को ी गई थी. लेकिन वह पहली लाइट साइंस इमेज थी. लेकिन इस बार फुल डिस्क इमेज ली गई है. यानी सूरज का जो हिस्सा पूरी तरह से सामने है, उसकी फोटो. इन तस्वीरों में सूरज पर मौजूद धब्बे, प्लेग और सूरज के शांत पड़े हिस्से दिख रहे हैं. इन तस्वीरों की मदद से वैज्ञानिक सूरज की स्टडी ढंग से कर पाएंगे.

कैबिनेट बैठक अपडेट : हेमंत कैबिनेट की बैठक आज, शिक्षकों व युवाओं की रहेगी नजर

Related Articles

close