झारखंड BJP में ‘आदित्य’ युग की शुरुआत? 13 जनवरी को नए कप्तान पर लगेगी मुहर, आदित्य साहू की दावेदारी सबसे मजबूत

The beginning of the "Aditya" era in the Jharkhand BJP? A new captain will be confirmed on January 13th, with Aditya Sahu holding the strongest claim.

रांची  : झारखंड भाजपा संगठन में नेतृत्व परिवर्तन की तस्वीर अब लगभग साफ हो चुकी है. बीजेपी झारखंड इलेक्शन के तहत प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद के 21 सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया 13 जनवरी को रांची स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में पूरी की जाएगी. इस अहम प्रक्रिया की निगरानी नवनियुक्त राज्य निर्वाचन अधिकारी और केंद्रीय कैबिनेट मंत्री जुएल उरांव करेंगे, जिन्हें पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने यह जिम्मेदारी सौंपी है. सोमवार को केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव रांची पहुंचकर चुनावी प्रक्रिया की औपचारिक शुरुआत करेंगे. इस दौरान नामांकन दाखिल करने से लेकर उनकी जांच और अन्य जरूरी औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी. पार्टी संगठन का कहना है कि पूरी प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी और भाजपा के संविधान के मुताबिक ही संपन्न कराई जाएगी.

नामांकन की संख्या तय करेगी चुनाव होगा या सीधी घोषणा

पार्टी सूत्रों के अनुसार, अगर प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए एक से ज्यादा नामांकन आते हैं, तो औपचारिक मतदान कराया जाएगा. लेकिन अगर सिर्फ एक ही नामांकन दाखिल होता है, तो उसी उम्मीदवार को निर्विरोध प्रदेश भाजपा अध्यक्ष घोषित कर दिया जाएगा. वहीं, राष्ट्रीय परिषद के 21 पदों के लिए राज्य परिषद के कुल 108 सदस्य नामांकन दाखिल करने के पात्र होंगे. इस बार संगठन के भीतर आपसी सहमति से निर्विरोध चुनाव कराने पर खास जोर दिया जा रहा है, ताकि पार्टी के भीतर एकजुटता और मजबूती का संदेश दिया जा सके.

आदित्य साहू का अध्यक्ष बनना लगभग तय

भाजपा के अंदरूनी सूत्रों की मानें तो प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए आदित्य साहू का नाम सबसे आगे चल रहा है. कयास लगाए जा रहे हैं कि वे इस पद के लिए एकमात्र नामांकन दाखिल कर सकते हैं. अगर ऐसा होता है, तो उन्हें निर्विरोध प्रदेश भाजपा अध्यक्ष घोषित किया जाना तय माना जा रहा है. पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने भी आदित्य साहू के नाम पर सहमति जता दी है. ऐसे में बीजेपी झारखंड इलेक्शन  में उनके अध्यक्ष बनने की संभावना बेहद मजबूत मानी जा रही है.

Related Articles