IAS को एडिश्नल चार्ज : के रवि कुमार को शिक्षा सचिव का एडिश्नल चार्ज….. 2004 बैच के हैं अफसर

रांची: झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार को स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। 24 सितंबर को तत्कालीन शिक्षा सचिव राजेश कुमार शर्मा के तबादले के बाद से यह पद खाली था। कार्मिक विभाग के अवर सचिव विनोद कुमार ने गुरुवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की है।

के रवि कुमार को शिक्षा सचिव का अतिरिक्त प्रभार देने के लिए राज्य सरकार को पहले भारत निर्वाचन आयोग से सहमति लेनी पड़ी। निर्वाचन आयोग ने सोमवार को इस पर अपनी सहमति दी। दुर्गा पूजा के अवसर पर कार्यालय बंद होने की वजह से गुरुवार को इसकी अधिसूचना जारी की गई।