कारवाई: SP ने उठाया सख्‍त कदम, 32 प्रशिक्षु महि‍ला और पुरुष दारोगा निलंबित, जाने क्या हैं कारण

मुंगेर में एसपी की अनुशंसा पर कई प्रश‍िक्षु दारोगाओं पर निलंबन की कार्रवाई के बाद अब पूर्वी चंपारण में एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने जिले के 32 नवप्रशिक्षु दारोगाओं को अनुशासनहीनता, कर्तव्यहीनता तथा लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है।

एसपी ने बताया कि पुलिस अकादमी राजगीर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 100 दारोगा को व्यावहारिक प्रशिक्षण के लिए पूर्वी चंपारण भेजा गया था, जिसमें से 32 ने अपने पदस्थापित स्थल पर योगदान नहीं दिया।

बता दें कि छठ पर्व को लेकर सभी दारोगा को जिला बल में योगदान देने को कहा था। इसमें 32 ने अपने-अपने पदस्थापित स्थल पर योगदान नहीं दिया।

17 सितंबर से 20 सितंबर तक सभी पुलिस अधिकारियों को पुलिस अकादमी से जिले में योगदान देने को कहा गया था। उन पुलिस अधिकारियों के आने के पहले ही विभिन्न स्थानों में व्यावहारिक प्रशिक्षण के लिए प्रतिनियुक्त किया गया था।

मास्टर साहब बेटे संग कार में करते थे शराब तस्करी, छापेमारी के दौरान लाखों की शराब के साथ शिक्षक व पुत्र गिरफ्तार, लग्जरी कार भी पकड़ायी

Related Articles

close