झारखंड- सस्पेंड न्यूज: CM हेमंत सोरेन के निर्देश पर सस्पेंशन आर्डर जारी, घूसखोरी के वायरल वीडियो पर हुआ एक्शन

Jharkhand Suspend News: घूसखोरी मामले में मुख्यमंत्री के निर्देश पर राजस्व कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया गया है। पलामू जिले के मोहम्मदगंज अंचल के एक राजस्व कर्मचारी द्वारा म्यूटेशन के नाम पर एक बुजुर्ग महिला से 42 हजार रुपये रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ था। सोशल मीडिया के जरिये मुख्यमंत्री तक ये बातें पहुंची, जिसके बाद संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पलामू के उपायुक्त को एक्स हैंडल पर मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया।

अब पलामू डीसी ने राजस्व कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है। पलामू के उपायुक्त ने एक्स के माध्यम से मुख्यमंत्री को कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी हुसैनाबाद की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए राजस्व कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

आपको बता दे कि मोहम्मदगंज अंचल के राजस्व कर्मचारी मुकेश कुमार द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे बलडीहारी गांव निवासी विधवा ऐशुन बीबी से म्यूटेशन के एवज में रिश्वत मांगते नजर आ रहे हैं।  वायरल वीडियो में पीड़ित महिला अधिकारी के सामने गिड़गिड़ाती रही, लेकिन राजस्व कर्मचारी ने उसकी एक न सुनी और म्यूटेशन के एवज में 12 हजार रुपये की मांग की।

महिला ने किसी तरह 10 हजार रुपये दिए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. आरोप है कि इस मामले में ऐशुन बीबी ही नहीं, अन्य सात मामलों में कुल 42 हजार रुपये रिश्वत वसूली गई है।

वायरल वीडियो को लेकर हुसैनाबाद के समाजसेवी रहमान खान ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सोशल प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया था. जिसके बाद सीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पलामू के उपायुक्त को जांच करने का आदेश दिया था. जिसके बाद पलामू उपायुक्त ने राजस्व कर्मचारी मुकेश कुमार को निलंबित कर दिया है।

Related Articles