रांची में शराब दुकानों पर कार्रवाई: एमआरपी से अधिक वसूली पर 7 गिरफ्तार, दो दुकानें सील

Action on liquor shops in Ranchi: 7 arrested for charging more than MRP, two shops sealed

रांची: राजधानी रांची में शराब दुकानों में मनमानी कीमत वसूली के खिलाफ उत्पाद विभाग ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। उत्पाद आयुक्त रवि शंकर शुक्ला के नेतृत्व में दो टीमों ने पंडरा और मोरहाबादी इलाके की शराब दुकानों पर औचक निरीक्षण किया, जहां दो दुकानों में एमआरपी से अधिक पैसे लिए जाने की पुष्टि हुई। दोनों दुकानों को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया, जबकि सात सेल्समैनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पंडरा में पियून को भेज कर कराई खरीद, चार गिरफ्तार


पंडरा क्षेत्र की दुकान संख्या 6 पर उत्पाद आयुक्त ने खुद के पियून को ग्राहक बनाकर भेजा। जब सेल्समैन ने तय एमआरपी से अधिक राशि ली, तो उत्पाद आयुक्त ने मौके पर ही कार्रवाई करते हुए चार लोगों – मनोज कुमार, अनूप कुमार, भीम कुमार गुप्ता और पंकज कुमार – को गिरफ्तार करवाया। इन सभी को सुखदेव नगर थाने को सौंपा गया। मौके पर मौजूद अन्य ग्राहकों ने भी अधिक वसूली की शिकायत की। इसके बाद दुकान को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया।

मोरहाबादी में तीन लोग हिरासत में


वहीं, दूसरी टीम मोरहाबादी स्थित दो दुकानों पर पहुंची। इनमें से एक दुकान में एमआरपी के अनुसार शराब बेची जा रही थी, जबकि दूसरी दुकान में ज्यादा वसूली हो रही थी। यहां प्रभात रंजन सिंह, विजय कुमार और निखिल कुमार साह को हिरासत में लिया गया। इन दुकानों को भी सील कर दिया गया है।

वरिष्ठ अधिकारी ने दी चेतावनी


उत्पाद विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि राज्यभर में छापेमारी अभियान जारी रहेगा। सभी दुकानों पर विभागीय अधिकारियों के नंबर चस्पा हैं। अगर कोई भी दुकानदार एमआरपी से अधिक पैसा मांगता है, तो ग्राहक तत्काल शिकायत करें। शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles