पटना: पति को IPS की वर्दी पहनाकर फोटो सोशल मीडिया में डालने वाली DSP पर गाज गिरने वाली है। विभागीय जांच DSP रेशु कृष्णा दोषी पायी गयी है। अब इस मामले में गृह विभाग ने कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। भागलपुर के कहलगांव SDOP रहते रेशु कृष्णा पर गैर पुलिसकर्मी पति को IPS की वर्दी पहनाने और फिर फोटो को सोशल मीडिया में डालने का आरोप लगा था। इस फोटो पर जमकर बवाल मचा था। एसडीपीओ के पति सौरभ कुमार पुलिसकर्मी नहीं हैं। इसके बावजूद आइपीएस वर्दी में उनकी तस्वीर रेशू कृष्णाप ने अपने की फेसबुक आइडी से पोस्ट की थी। तस्वीर में दोनों एक गाड़ी में सवार थी। रेशू कृष्णा पटना की रहने वाली हैं। उन्हों ने बीपीएससी परीक्षा में 13वीं रैंक हासिल की थी। भोजपुर में कई कांडों का सफलतापूर्वक पर्दाफाश किया था। इसके बाद वे सुर्खियों में आई थीं।

बिहार के डीजीपी (Bihar DGP) ने 3 दिसंबर 2021 को ही गृह विभाग से कार्रवाई की सिफारिश की थी। अब गृह विभाग ने विभागीय कार्यवाही चलाने का निर्णय लिया है। शाहाबाद के पुलिस उपमहानिरीक्षक क्षत्रनील सिंह को संचालन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. रिशु कृष्णा से कहा गया है कि वे शाहाबाद के डीआईजी के समक्ष 10 दिनों में स्वयं उपस्थित हों और अपनी बात रखें। रेशु कृष्णा फिलहाल सासाराम में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की महिला बटालियन में डीएसपी हैं।

गृह विभाग के संकल्प के अनुसार, रेशु कृष्णा के पति सौरभ कुमार न तो आइपीएस हैं और न ही पुलिसकर्मी। पिछले साल कहलगांव एसडीपीओ रहते हुए महिला डीएसपी ने अपने सरकारी मोबाइल के वाट्सएप एवं अन्य इंटरनेट मीडिया पर अपने पति के साथ आइपीएस की वर्दी में फोटो व वीडियो शेयर किया। जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि बटेश्वरनाथ मंदिर में भी अपने पति के साथ ऐसी तस्वीरें बनवाईं जिसमें पति पुलिस की वर्दी में दिख रहे हैं। यह कृत्य रेशु कृषणा के मनमानेपन और पति को वर्दी पहनने की मौन स्वीकृति देना माना जाएगा। यह समाज में भ्रम फैलाने का परिचायक है जो पुलिस पदाधिकारी के आचरण के प्रतिकूल है। इस मामले में महिला डीएसपी ने लिखित बचाव अभिकथन भी दिया जिसे स्वीकार योग्य नहीं पाया गया है। अब महिला डीएसपी पर लगे आरोपों की वृहद जांच के लिए विभागीय कार्रवाई संचालित करने का निर्णय लिया गया है।

पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार महिला डीएसपी के पति ने गैरकानूनी तरीके से आईपीएस की वर्दी पहनी है, जो कि किसी आम व्यक्ति के लिए नहीं होती है. इसी के चलते मुख्यालय की ओर से जांच की जा रही है. कहलगांव डीएसपी रेशु कृष्णा के पति ने जो वर्दी पहनी है, उसके कंधे पर आईपीएस का बैच लगा हुआ था और उनके यूनिफॉर्म में दिल्ली पुलिस का बैच और नेम प्लेट भी दिख रहा था. जानकारी के अनुसार, मामले की जांच शुरू होने के बाद कहलगांव डीएसपी और उनके पति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से आईपीएस वर्दी वाली तस्वीर को हटा दिया था। वहीं, भागलपुर एसएसपी नताशा गुड़िया ने पूरे मामले की जांच कर पुलिस मुख्यालय को रिपोर्ट सौंप दी थी

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...