इंदिरा आवास में गड़बड़ी करने वाले BDO पर कारवाई तय…कार्मिक विभाग ने दी मंजूरी..
पलामू : इंदिरा आवास योजना में गड़बड़ी के आरोप में तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी पांडू, पलामू महेश्वर महतो पर कार्रवाई की जाएगी । कार्मिक विभाग ने इनके ऊपर लगे आरोपों के आधार पर विभागीय कार्रवाई शुरू किया है। इनके पदस्थापन काल में इंदिरा आवास नव निर्माण योजना नक्सल प्रभावित क्षेत्र में लाभुकों को किए गए भुगतान में अनियमितता बरतने, उक्त योजना मत से सरकार से प्राप्त राशि का गबन कर बंदरबांट करने, स्वेच्छाचारिता, कर्तव्यहीनता एवं मनमाना आचरण संबंधी आरोप है।
14 अगस्त 2021 को पलामू डीसी ने प्रपत्र ‘ क’ गठित कर कार्रवाई की अनुशंसा की थी। इसके बाद विभाग ने अपने स्तर से जांच कराई जिसमे प्रथम दृष्टि से यह आरोप प्रमाणित पाया गया। इसके बाद कार्मिक विभाग ने उन आरोपों की जांच के लिए रिटायर आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार को जिम्मेदारी दे दी है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।