हादसा: तीर्थयात्रियों से भरी टूरिस्ट बस पलटी,12 घायल.. कइयों की हालत गंभीर

गिरिडीह : गावां थाना क्षेत्र के मंझने में भीषण सड़क हादसा हुआ है। तीर्थ यात्रियों से भरी बस पलट गई है। इस दुर्घटना में लगभग 12 यात्री घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि राजस्थान से गंगासागर भया देवघर जा रही बस पलट गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद गावां थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी को अस्पताल पहुंचाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान के जयपुर से तीर्थ यात्रियों को लेकर बस देवघर बाबा धाम होते हुए गंगासागर जा रही थी। इसी दौरान मंझने से पहले पुल के पास बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और टर्निंग में बस दायीं तरफ खेत में पलट गई। बस के पलटने से अफरा-तफरी मच गई।

घायलों की आवाज सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे और बस के आगे का शीशा तोड़कर सभी घायलों को बाहर निकाला। इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी। लोगों की सूचना पर एंबुलेंस पहुंची और सभी घायलों को गवां अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों में तीन महिलाओं की हालत गंभीर है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी पिंटू कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि इस घटना में 12 लोग घायल हुए हैं, उनका इलाज चल रहा है। साथ ही घटना की जांच भी की जा रही है।

बारिश ने बिगाड़ा बीजेपी का प्लान : प्रधानमंत्री मोदी का जमशेदपुर दौरा टला, अब ऑनलाइन कर रहे हैं, योजनाओं का उद्घाटन

Related Articles

close