झारखंड : मंईयां सम्मान योजना के प्रचार में मौत…घाघरा डैम में डूबे दो युवक, रील बनाने के दौरान हुआ हादसा

Jharkhand: Death during the promotion of Mainiya Samman Yojana... Two youths drowned in Ghaghra Dam, accident happened while making reels

हजारीबाग : मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के प्रचार+प्रसार के सिलसिले में हजारीबाग जिले के केरेडारी प्रखंड पहुंचे दो युवकों की मौत घाघरा डैम में डूबने से हो गई। यह हादसा सोमवार, 3 जून को शाम 4 बजे हुआ जब दोनों युवक डैम की खूबसूरती को कैमरे में कैद करने के उद्देश्य से रील बना रहे थे।

रील बनाते समय हुआ हादसा, फिसलने से गई जान

जानकारी के अनुसार, मृतकों में एक आशीष कुमार पासवान (उम्र 22 वर्ष), जो कटकमदाग प्रखंड के बनादाग गांव का निवासी था और दूसरा विशाल कुमार राम (उम्र 20 वर्ष), सदर प्रखंड के चानो बहेरी गांव का रहने वाला था। दोनों युवक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, रांची द्वारा भेजे गए प्रचार वाहन के साथ केरेडारी प्रखंड पहुंचे थे। प्रचार के दौरान, हेवई पंचायत के अंतर्गत आने वाले घाघरा डैम की सुंदरता देखकर दोनों ने वहां रील बनाने का फैसला किया।

हादसा उस वक्त हुआ जब एक युवक का पैर फिसल गया और वह नीचे गिरने लगा। दूसरा युवक उसे बचाने के प्रयास में साथ ही गिर गया। दोनों लगभग 100 फीट की ऊंचाई से डैम में गिर पड़े, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

हेवई पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अमित दुबे द्वारा सूचना मिलते ही केरेडारी थाना प्रभारी विवेक कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर हजारीबाग मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रचार वाहन में सवार तीसरे युवक को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के घरों में मातम छा गया है। इस दुखद घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

केरेडारी थाना प्रभारी का बयान

केरेडारी थाना प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि ‘दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है’।

Related Articles