एक्सीडेंट : तेज रफ्तार ट्रक ने मारी आटो को टक्कर, मौके पर ही गयी चार लोगों की जान, पुलिस जांच मेंजुटी

Accident: High speed truck hits auto, four people died on the spot, police busy in investigation

Accident : एक सड़क हादसे में चार लोगों की जान चली गयी। हादसा उस वक्त हुआ, जब एक ऑटो को ट्रक ने टक्कर मा दी। घटना बिहार के सीतामढ़ी की है। घटना सीतामढ़ी के एक व्यस्त सड़क पर हुई, जहां ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दिया, जिसमें चार लोग सवार थे। हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रक ऑटो के ऊपर पूरी तरह चढ़ गया।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल के वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें ऑटो के अलग-अलग हिस्सों को क्रेन की मदद से अलग किया जा रहा है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों ने बताया कि ट्रक ड्राइवर शराब के नशे में था और तेज गति से ट्रक चला रहा था, जिसके कारण यह हादसा हुआ है।

इस हादसे में महिला बच्चे समेत कुल चार लोगों की मौत हुई है। लोग सड़क सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। हादसे के बाद टेम्पो की हालत अच्छी नहीं है। कुल चार लोगों के शव बरामद हुए हैं।

इनमें 3 वयस्क और एक बच्चा शामिल हैं। टक्कर के बाद टेम्पो ट्रक के नीचे दब गया था। ट्रक ड्राइवर घटना के बाद फरार हो गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी ड्राइवर लापरवाही से ट्रक चला रहा था। हादसे से पहले कई अन्य लोग ट्रक की चपेट में आने से बचे थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Related Articles