29 अक्तूबर 2022 बिहार : बिहार में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दर्जनों लोग जख्मी हो गए हैं। घटना दरभंगा मुजफ्फरपुर उच्च पथ 27 पर दिल्ली से आ रही एक बस और ट्रक ने जोरदार टक्कर हुई है। इस घटना में एक यात्री की मौत हो गई। जबकी करीब आधा दर्जन बस यात्री जख्मी हो गए हैं। सभी को आनन-फानन में अस्पताल भेजा गया। घायलों का इलाज किया जा रहा है हादसे की वजह चालक की नींद आने की को बताया जा रहा है।

दरभंगा मुजफ्फरपुर nh27 पर शनिवार की सुबह दिल्ली से आ रहे एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तेज रफ्तार से आ रही बस ने सामने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद बस के अंदर बैठ यात्रा में हड़कंप मच गया। इससे दुर्घटना में एक यात्री की मौत हो गई। वही टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए।

चालक को नींद आ रही थी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार , बस चालक को नींद आ रही थी और उसने अचानक झपकी ले ली। इससे बस अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित बस सामने खड़ी ट्रक में जाकर टकरा गई। बस में फंसे यात्रियों को ग्रामीणों ने बाहर निकाला वहीं सिमरी थाना को इसकी जानकारी मिली तो फौरन पुलिस की टीम में मौके पर पहुंची पुलिस भी रेस्क्यू में जुटी और यात्रियों को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद कई यात्री बेहोश भी हो गए। ट्रेन में टिकट ना मिलने की वजह से यात्री बस से दिल्ली से बिहार आ रहे थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...