झारखंड शराब घोटाले में ACB की बड़ी कार्रवाई…धनंजय कुमार और उमाशंकर सहित 5 को नोटिस…जल्द होगी पूछताछ

ACB takes big action in Jharkhand liquor scam... Notice to 5 including Dhananjay Kumar and Umashankar... Interrogation will be done soon

रांची / झारखंड शराब घोटाले की जांच में तेजी लाते हुए एसीबी ने सोमवार को धनंजय कुमार, उमाशंकर सिंह, छीपिज त्रिवेदी, विनय कुमार सिंह और उपेंद्र शर्मा को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। सभी को दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 41ए के तहत नोटिस जारी किए गए हैं।

गौरतलब है कि राज्य में शराब घोटाले के इस बड़े मामले में अब तक 33.44 करोड़ रुपये की हेराफेरी सामने आ चुकी है और एसीबी की कार्रवाई जारी है। अब तक इस मामले में 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

22 मई की रात ज़ियाडा रांची क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक और झारखंड राज्य बेवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (जेएसबीसीएल) के तत्कालीन जीएम (ऑपरेशन एंड फाइनेंस) सुधीर कुमार, जेएसबीसीएल के वर्तमान जीएम (फाइनेंस) सुधीर कुमार दास और मार्शन कंपनी के प्रतिनिधि नीरज कुमार सिंह को हिरासत में लिया गया था।
इससे पहले 20 मई को एसीबी ने विनय चौबे और गजेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया था।

गिरफ्तारी के बाद दोनों को एसीबी की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें 3 जून तक (14 दिन) की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गिरफ्तारी से पहले दोनों अधिकारियों से करीब छह घंटे तक पूछताछ की गई थी। विनय चौबे फिलहाल रिम्स रांची में इलाजरत हैंं।

Related Articles