झारखंड : लातेहार में एसीबी की बड़ी कार्रवाई…रोजगार सेवक चंदन कुमार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ किया गिरफ्तार
Big action of ACB in Latehar... Employment servant Chandan Kumar arrested red handed while taking bribe

लातेहार जिला के मनिका प्रखंड अंतर्गत चान्हो व बरवाइया पंचायत में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां रोजगार सेवक चंदन कुमार को एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार, पलामू एसीबी की टीम ने चंदन कुमार रोजगार सेवक को पांच हजार रपये रिश्वत लेते उनके आवास से रंगे हाथों दबोच लिया है. सुकर शेड का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद राशि निकासी के लिए उसने मनरेगा लाभुक से पांच हजार रुपये की मांग की थी. लाभुक ने एसीबी टीम को पूरे मामले की जानकारी दी.
इसके बाद एसीबी टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची. जैसे ही लाभुक से उसने रिश्वत ली, टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया. टीम उसे गिरफ्तार कर अपने साथ पलामू ले गई है.
लाखों रुपये ठगी करने की थी कोशिश
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बरवाडीह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भरत राम के निर्देश पर गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए कल्याणपुर निवासी सरिता देवी की शिकायत पर जमीन की रसीद कटवाने और उत्तराधिकार प्रमाण पत्र समेत अन्य कार्यों के नाम पर 22 लाख रुपये की ठगी करने के आरोपित अभिमन्यु कुमार उर्फ रवि पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
थाना प्रभारी ने क्या बताया?
इधर, मामले को लेकर थाना प्रभारी राजन अधिकारी ने बताया कि पीड़िता द्वारा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी. इसे लेकर अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए आरोपित की गिरफ्तारी की गई है.
आरोपित द्वारा महिला की जमीन के कुछ महत्वपूर्ण काम करने नाम पर कई किस्तों में लगभग 22 लाख रुपये की ठगी की गई थी. थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि आरोपित के खिलाफ अन्य लोगों से भी ठगी करने की शिकायत मिली है .