झारखंड: सरकारी क्लर्क के ठिकानों पर एसीबी की टीम ने मारा छापा, सुबह-सुबह तीन गाड़ियों में पहुंचे एसीबी के अफसर, मचा हड़कंप

Jharkhand: ACB team raided the hideouts of a government clerk, ACB officers arrived in three vehicles early in the morning, causing a stir

Jharkhand ACB Raid : झारखंड में एसीबी ने एक बड़ी कार्रवाई की है। भ्रष्टाचार के मामले में एक क्लर्क के ठिकानों पर एसीबी की टीम ने दबिश दी है। ये कार्रवाई गिरिडीह जिले के पंजाबी मोहल्ला में हुई है। जानकारी के मुताबिक एसीबी ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में एक सरकारी क्लर्क के विरुद्ध कारवाई की है।

 

बताया जा रहा है कि भ्रष्टाचार के पहले से दर्ज शिकायत पर ये कार्रवाई की गयी है। प्रदीप दास पहले जिला स्थापना शाखा में पदस्थापित थे। इसके बाद इनका स्थानांतरण पीरटांड प्रखंड कार्यालय में हो गया है। प्रदीप के खिलाफ पूर्व में भी आय से अधिक संपत्ति के मामले पर शिकायत दर्ज हुई है।

 

गिरिडीह के सुनील लहरी ने यह शिकायत दर्ज करवायी थी। सरकारी क्लर्क प्रदीप गोस्वामी के घर आज सोमवार की सुबह से एसीबी की टीम छापेमारी कर रही है। एसीबी के अधिकारी अभी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं।

 

जानकारी के अनुसार आज सोमवार की सुबह पांच गाड़ियों से एसीबी की टीम पंजाबी मुहल्ला स्थित प्रदीप के घर पर पहुंची। यहां आते ही टीम ने प्रदीप के घर को चारों ओर से घेर लिया। सुबह से ही प्रदीप के घर छापेमारी जारी है।

Related Articles