Jharkhand News : SDO ऑफिस में ACB की छापेमारी, कंप्यूटर ऑपरेटर घुस लेते रंगे हाथ गिरफ़्तार

Jharkhand News: ACB raids SDO office, arrested red handed while entering

चतरा : जिले से बड़ी खबर आ रही हैं, जहाँ एक  कंप्यूटर opretor को ACB ने घुस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.  सिमरिया एसडीओ के गोपनीय कार्यालय का कंप्यूटर ऑपरेटर आफताब अंसारी दस हजार रूपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. शिला गांव निवासी अनिल कुमार से एलआरडीसी कार्यालय में लंबित भूमि वाद का डिसीजन पक्ष में कराने के नाम पर घूस ले रहा था.

एसडीओ सह डीसीएलआर कार्यालय परिसर से ACB की टीम ने उसे गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि40 हजार रुपया की मांग की गई थी, पहली किस्त के बदले 10 हजार ले रहा था.जिसके बाद अनिल कुमार ने इसकी शिकायत एसीबी से की. एसीबी ने मामले का सत्यापन कराया. सत्यापन के बात सही पायी गई. जिसके बाद कंप्यूटर ऑपरेटर को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद आफताब को एसीबी की टीम अपने साथ हजारीबाग ले गई.

 

Related Articles