ACB Raid: BEO, हेडमास्टर, शिक्षक सहित 5 घूसखोर गिरफ्तार, 15000 और 8000 रुपये घूस लेते रंगे हाथों पकड़ाये, शिक्षकों से ही ले रहे थे रिश्वत
ACB Raid: 5 bribe takers including BEO, Headmaster, teacher arrested, caught red handed taking bribe of Rs 15000 and 8000, were taking bribe from teachers only

ACB Raid। शिक्षा विभाग में चल रहे घूस के अड्डे पर ACB ने दबिश दी, तो हड़कंप मच गया। यहां एसीबी की टीम ने छापेमारी कर बीईओ, क्लर्क, शिक्षक सहित 5 आरोपियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मामला छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर का है, जहां एसीबी की टीम ने सीतापुर BEO ऑफिस में दबिश दी है। इस दौरान टीम ने खंड शिक्षा अधिकारी, बाबू सहित एक शिक्षक को हिरासत में लिया है।
आरोप है कि बीईओ ने शिक्षक से 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी, लेकिन घूस का सौदा 15 हजार रुपए में तय हुआ था। वहीं 15 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। शिक्षक की शिकायत के बाद ACB की टीम ने कार्रवाई की है। वहीं इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी मिथलेश सिंह,एक बाबू और शिक्षक से पूछताछ जारी है।
1. सरगुजा में टीचर की शिकायत पर एक्शन
पहले केस में सरगुजा जिले के सीतापुर में BEO ऑफिस में दबिश दी गई। BEO मिथलेश सिंह सेंगर सहित ऑफिस के बाबू और एक टीचर को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। कार्रवाई एक शिक्षक की शिकायत पर की गई है।ACB टीम ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, सीतापुर ब्लॉक के एक टीचर चमर साय पैकरा गर्ल्स मिडिल स्कूल बोदा, बतौली में पदस्थ थे। उनका तबादला जशपुर जिले में बागबहरा मिडिल स्कूल में हुआ है।
सीतापुर के BEO मिथलेश सिंह सेंगर, लिपिक राजकुमार पैकरा ने जशपुर जिले में तबादले के बाद एलपीसी (अंतिम वेतन विवरण पत्रक) और सेवा पुस्तिका देने के लिए 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। उनके बीच सौदा 15 हजार रुपए में तय हुआ। रिश्वत एक टीचर अनुराग बरई के जरिए दी जानी थी। शिक्षक ने इसकी शिकायत ACB कार्यालय अंबिकापुर में की। फोन कॉल से रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि होने पर अंबिकापुर ACB के DSP प्रमोद कुमार खेस की टीम शुक्रवार को एक्शन लेने सीतापुर पहुंची। योजना के मुताबिक, केमिकल लगे 15 हजार रुपए के नोट को शिक्षक ने बीईओ कार्यालय में दिए। ACB की टीम ने छापा मारकर BEO मिथलेश सिंह सेंगर, लिपिक राजकुमार पैकरा और शिक्षक अनुराग बराई को धर दबोचा।
2. दूसरा केस- प्राचार्य और बाबू रिश्वत लेते पकड़ाए
बिलासपुर ACB ने मुंगेली के एक प्राचार्य और बाबू को रिश्वत लेते पकड़ा है। दरअसल, बिलासपुर के रहने वाले ईश्वर लाल भारती ने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत की थी। ईश्वर लाल ने बताया कि उसने, शासकीय माध्यमिक शाला जरहागांव मुंगेली से रिटायरमेंट ली थी।
स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के बाद जीपीएफ, पेंशन और ग्रेच्यूटी राशि का बिल निकलवाने के लिए डीडीओ के पास गए थे। पदमपुर स्कूल मुंगेली में डीडीओ सह प्राचार्य मालिक राम मेहर और बाबू हनी शर्मा ने बिल के लिए 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी।
पीड़ित ने पैसे दिए, लेकिन फिर आरोपियों ने और 10 हजार रुपए की मांग की। परेशान होकर पीड़ित ने रिश्वत देने से इनकार कर दिया और उन्हें पकड़वाने का फैसला किया। 8 हजार रुपए की रिश्वत पर सहमति बनी। फिर 10 जनवरी को एंटी करप्शन टीम ने मालिक राम मेहर और हनी शर्मा को 8 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया।
वहीं बीते महीने एसीबी की टीम भिलाई के स्मृतिनगर पुलिस चौकी पहुंची थी। जहां प्रधान आरक्षक रामकृष्ण सिन्हा को टीम ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोच लिया था। एसीबी के अधिकारियों ने बताया था कि प्रार्थी बी-फार्मा का विद्यार्थी था, जो नेहरू नगर में निवास करता है। उसने एन्टी करप्शन ब्यूरो रायपुर में शिकायत की थी कि उसका कुछ दिन पूर्व एक विवाद हुआ था, जिसकी शिकायत थाने में लंबित थी। जांच के दौरान प्रधान आरक्षक रामकृष्ण सिन्हा से मुलाकात करने पर शिकायत का खात्मा करवाने के एवज में उसने प्रार्थी से 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। 10 हजार में डील फाइनल हुई थी। एसीबी ने प्रार्थी को 10 हजार रुपए देकर प्रधान आरक्षक के पास भेजा था। आरोपी प्रधान आरक्षक रामकृष्ण सिन्हा ने जैसे ही रुपए लिए, एसीबी की टीम ने उसे पकड़ लिया। आरोपी के विरुद्ध धारा-7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है।