रात चोरी-छुपे पहुंचे थे आशिक… सुबह मिली शादी की सजा! सगी बहनों संग मंदिर में बंधी जबरन शादी की गांठ

रात चोरी-छुपे पहुंचे थे आशिक… सुबह मिली शादी की सजा! सगी बहनों संग मंदिर में बंधी जबरन शादी की गांठ
फतेहपुर (उत्तर प्रदेश): फतेहपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दो प्रेमी चोरी-छुपे अपनी प्रेमिकाओं से मिलने गए और अगली सुबह दूल्हा बनकर लौटे। ये अनोखी और हैरान कर देने वाली घटना सरधुवा थाना क्षेत्र के खोपा गांव की है, जहां गुरुवार की रात दो युवक अपनी गर्लफ्रेंड्स से मिलने पहुंचे थे। लेकिन प्रेम कहानी में उस वक्त नया मोड़ आ गया जब गांववालों ने उन्हें पकड़ लिया।
युवकों की पहचान अजय निषाद और रोहित उर्फ ज्वाला निषाद के रूप में हुई है, जो फतेहपुर जिले के पोखरी गांव के रहने वाले हैं। वे अपनी प्रेमिकाएं—नेहा (21) और प्राची (19) से मिलने पहुंचे थे, जो आपस में सगी बहनें हैं। लेकिन ग्रामीणों ने प्रेमियों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। दोनों लड़कियां तो भाग निकलीं, लेकिन आशिकों को गांववालों ने पकड़कर हाथ-पैर बांध दिए और जमकर पिटाई कर दी।
ग्रामीणों ने तुरंत उनके परिजनों को बुलवाया और फिर पंचायत बैठी। चूंकि दोनों पक्ष एक ही बिरादरी के थे, लिहाजा काफी मंथन के बाद पंचायत ने दोनों प्रेमी जोड़ों की मंदिर में शादी करवा दी।
इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन दोनों युवक और युवतियां बालिग थे, इसलिए पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें पिटाई और मंदिर में शादी के दृश्य कैद हैं। हालांकि, वायरल वीडियो की पुष्टि संवाद एजेंसी नहीं करती है।
थाना प्रभारी राम सिंह ने बताया कि यह मामला आपसी सहमति का है। न तो किसी पक्ष ने शिकायत की है और न ही कोई तहरीर दी गई है।