आशिकमिजाज BEO की छुट्टी : स्कूल में ही शिक्षिका के साथ करते थे प्राइवेट पार्टी, शिक्षिका को देते थे महंगे गिफ्ट, स्कूल की बाकी शिक्षिकाओं ने डीसी से….

Dismissal of the BEO who was a lover: He used to have private parties with a teacher in the school, used to give expensive gifts to the teacher, other teachers of the school complained to the DC....

School News। आशिकमिजाज बीईओ की छुट्टी हो गयी है। BEO स्कूल में शिक्षिका के साथ रंगीनियां मनाता था। इस मामले में डीसी को शिकायत की गयी, जिसके बाद बीईओ को पद से हटाने के आदेश दिया गया है। उन्हें बीईओ से हटाकर प्राचार्य बना दिया गया है। मामला छत्तीसगढ़ के बालोद जिले का है, जहां पदस्थ बीईओ बसंत बाघ पर बेहद ही संगीन आरोप लगे थे।

 

इस मामले में कलेक्टर के आदेश पर जांच कमेटी बनायी गयी है। कलेक्टर को स्कूल की ही महिला शिक्षिकाओं ने शिकायत की थी, कि बीईओ बसंत बाघ बार-बार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलमांड आते थे। वो इसी स्कूल में पदस्थ एक शिक्षिका के साथ स्कूल के ही लैब में प्राइवेट पार्टी किया करते थे। वो शिक्षिका को महंगे-महंगे गिफ्ट भी देते थे।

 

शिक्षिकाओं की शिकायत पर दो सदस्यीय जांच टीम बनायी गयी थी। दो सदस्यीय जांच समिति की रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि बीईओ बार-बार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलमांड का दौरा कर एक महिला शिक्षिका के साथ लैब में पार्टी मनाते थे। उनकी इस गतिविधि की शिकायत स्कूल के अन्य शिक्षकों द्वारा की गई थी।

 

शिक्षिकाओं ने डीसी को अपनी शिकायत में बताया गया कि बीईओ के स्कूल आने पर प्रिंसिपल लैब को उनके लिए उपलब्ध कराते थे, जहां वे महिला शिक्षिका के साथ पार्टी करते थे। बीईओ महिला शिक्षिका को उपहार देते थे और उनके जाने के बाद उक्त महिला शिक्षिका अन्य स्टाफ को धमकाती थी।

 

विद्यालय की शिक्षिकाएं चंदारानी साहू, कमलेश्वरी सलामे, किरण कोशिमा, नीलम ठाकुर, उमा चन्द्रवंशी और गीता कान्डे ने लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया कि बसंत बाघ बार-बार विद्यालय आते थे और विद्यालय में प्राचार्य नरेश कुमार मंडावी द्वारा विशेष रूप से उन्हें जीव विज्ञान प्रायोगिक कक्ष उपलब्ध कराया जाता था।

 

शिक्षिकाओं के अनुसार, विद्यालय में अनुचित गतिविधियां होती थीं, जिसमें स्कूल परिसर में पार्टी का आयोजन, उपहार वितरण और महिला कर्मचारियों के साथ अनुचित व्यवहार शामिल था। इन आरोपों के आधार पर जिला प्रशासन ने तत्काल जांच के आदेश दिए।शिकायत की गंभीरता को देखते हुए संभागीय संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग दुर्ग ने दो सदस्यीय जांच दल गठित किया। इस जांच दल ने विद्यालय में जाकर शिक्षकों, कर्मचारियों और अन्य संबंधित व्यक्तियों के बयान दर्ज किए।

 

शिकायत मिलने के बाद संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा, दुर्ग ने इस मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित की। जांच रिपोर्ट में महिला शिक्षकों की शिकायतों को सत्य पाया गया। रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर ने बीईओ बसंत बाघ को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटा दिया और आगामी आदेश तक उन्हें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, डोंगीतराई, विकासखंड गुण्डरदेही, जिला बालोद में अटैच कर दिया गया है।

Related Articles