रांची। नियुक्ति नियमावली रद्द होने के बाद युवाओं में सरकार के प्रति निराशा बढ़ रही है। अब आजसू युवाओं के रोजगार और नौकरी के मुद्दे पर आंदोलन करने जा रहा है। आजसू आज राष्ट्रीय युवा दिवस के दिन आजसू उठो, जागो संकल्प मार्च निकाल रही है। आजसू की तरफ से डॉ विनय भरत और गुंजल इकिर मुंडा ने बताया कि यह मार्च 11 बजे अरगोड़ा से बापू वाटिका मोरहाबादी तक जाएगी। बड़ी संख्या में युवा इस आक्रोश रैली में शामिल होंगे।

आजसू ने कहा कि राज्य सरकार को युवा बतायेंगे कि उन्हें सरकार के छलावे का एहसास है। गुंजल इकिर मुंडा ने कहा कि इस राज्य में तीन साल में न नौकरी मिली और न ही भत्ता। राज्य सरकार ने युवाओं को नौकरी मिलने तक बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी। वह भी घोषणा तक ही रह गया। जिस युवाओं की बात करते-करते राज्य में हेमंत सोरेन ने सरकार बनायी, उसी युवाओं को बदले में धोखा मिला।

आजसू ने कहा कि स्थिति यह है कि राज्य सरकार ने यहां के युवाओं को नियुक्तियां तो नहीं दी, इसके बदले उन्हें नियुक्तियों की विज्ञप्तियां थमा दी। लड़कियों को मिलने वाली नि:शुल्क शिक्षा भी घोषणा के नाम रह गयी। आप कह सकते हैं कि पेपर में सरकार और युवाओं की योजना चल रही है। राज्य सरकार ने पांच लाख युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया था, लेकिन वायदे पूरे नहीं किए जा सके। सरकार के युवाओं को छलने का काम किया। युवाओं में इसका आक्रोश है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...