झारखंड क्राइम : सड़क के किनारे झारखंड में मिली युवक की सिर कटी लाश…मचा हड़कंप

Jharkhand Crime: Headless body of a youth found on the roadside in Jharkhand...created a stir

खूंटी: झारखंड में शुक्रवार को एक युवक की सिर कटी लाश मिली है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। खूंटी जिले के मारंगहादा थाना क्षेत्र अंतर्गत चुकरू से रिमिक्स फॉल जाने वाली सड़क पर संडासोम गांव से एक किलोमीटर आगे एक अज्ञात युवक का धड़ पड़ा हुआ है।

बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों की सूचना के बावजूद सुबह 9 बजे तक पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची थी। मृतक का सिर गायब है। जहां शव पड़ा है,

उसके आसपास खून का बहुत ज्यादा धब्बा नहीं है। मृतक के शरीर का रंग गोरा है। बदन पर सफेद सैंडो बनियान और लाल रंग के फटे हुए कमीज के बांह का कुछ हिस्सा भर है। काले रंग का ट्राउजर और नीला मोजा उसके पैर में है। अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की उम्र 25 से 30 वर्ष के आसपास होगी।

गांव वाले नहीं पहचान पाए

स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों समेत गांव के अन्य लोग सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन कोई भी मृतक के धड़ की पहचान नहीं कर सका। संडासोम समेत आसपास के गांवों में चर्चा है कि मृतक रांची या कहीं अन्यत्र का रहने वाला होगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी अन्यत्र हत्या कर शव को संडासोम गांव से एक किमी आगे लाकर फेंक दिया गया है।

पुलिस जुटी है जांच में : SDPO

एसडीपीओ वरुण रजक ने बताया कि संडोसोम के पास युवक का धड़ होने की सूचना मिली है। पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है। मृतक की पहचान करने की कोशिशें भी हो रही हैं।

Related Articles