देवघर में विवाद सुलझाने पहुंचे हवलदार पर जानलेवा हमला…हथियार भी छीन रहा था युवक

देवघर बस स्टैंड पर झगड़ा सुलझाने गई पुलिस पर ही हमला हो गया.प्राप्त जानकारी के मुताबिक हजारीबाग में एक युवक ने हवलदार पर धारदार हथियार से हमला किया और उसका हथियार भी छीनने की कोशिश की. घायल हवलदार का नाम विकास है.

विकास ने बताया कि मारपीट की सूचना पर हम वहां पहुंचे थे. एक युवक ने हमला कर दिया. जब बाकी पुलिसकर्मी वहां पहुंचे तो उसकी जान बच सकी.

दारोगा की तस्वीर भी सामने आई है जिसमें उसकी बाईं आंख के नीचे गहरा जख्म नजर आ रहा है. उसकी वर्दी भी लहूलुहान हो गई.

सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया

नगर थाना के हवलदार विकास यादव को तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उनका इलाज किया.

हवलदार को चेहरे में आंख के नीचे और नाक पर भी चोट आई है.

हमलावर का नाम मिथिलेश तुरी बताया जा रहा है. उसे पुलिस ने पकड़ लिया है. हवलदार विकास यादव ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बस स्टैंड के पास दो पक्षो में विवाद हो गया.

बहस जल्द ही मारपीट में तब्दील हो गई. वह दोनों पक्षों को समझाकर विवाद शांत कराने का प्रयास कर रहे थे कि तभी मिथिलेश तुरी नाम के युवक ने हमला कर दिया.न केवल हमला किया बल्कि उनका हथियार भी छीनने का प्रयास किया. बाकी पुलिसकर्मियों ने उनकी जान बचा ली.

Related Articles