गढ़वा । जिले के बंशीधर नगर बिशनपुरा रोड स्थित भोजपुर गांव में ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी। घटना शनिवार अहले सुबह की है। मृतक भवनाथपुर थाना क्षेत्र के अरसलि एवं कांडी थाना क्षेत्र के रपुरा गांव निवासी बचनु प्रजापति का पुत्र राजेश प्रजापति है।

घटना के बारे में मिली अनुसार युवक थाना क्षेत्र के कधवन गाँव स्थित अपने जीजा ओमप्रकाश प्रजापति के घर मां को लेने जा रहा था। इसी दौरान भोजपुर गांव में विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल को रौंदते हुए फरार हो गया। इस घटना में युवक बुरी तरह घायल हो गया। घायलावस्था में स्थानीय लोगो की मदद से उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...