भयानक हादसा : दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ी दर्दनाक घटना, 11 लोगों की गयी जान, कई लोग घायल, रेस्क्यू का काम जारी..
Horrific accident: Tragic incident during Durga idol immersion; 11 people killed, several injured; rescue operation underway.

Big News : दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ। प्रतिमा लेकर जा रही ट्रेक्टर-ट्रॉली तालाब में गिर गई, जिसमें 20 से 25 लोग सवार थे। इस हादसे में अब तक 10 से 11 लोगों की मौत हो चुकी है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। ये घटना मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के पंधाना थाना क्षेत्र के अर्दला कलां गांव की है।
दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान एक भयानक हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि ट्रेक्टर-ट्रॉली पर लगभग 20 से 25 लोग सवार थे, जो तालाब में दुर्गा प्रतिमा विसर्जित करने आए थे।घटना स्थल के अनुसार, ट्रैक्टर-ट्रॉली को ड्राइवर ने तालाब के पास एक पुलिया पर खड़ा किया था। इसी दौरान ट्रॉली पुलिया पर संतुलन खो बैठी और तालाब में पलट गई। ट्रॉली में सवार लोग अचानक पानी में डूबने लगे, जिससे वहां भगदड़ मच गई।
रेस्क्यू ऑपरेशन और हड़कंप
घटना की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। पंधाना थाना पुलिस और ग्रामीण तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़े। मौके पर जेसीबी और अन्य उपकरणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।पुलिस और ग्रामीणों ने पानी में फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस हादसे में अब तक 10 से 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें ज्यादातर बच्चे शामिल हैं। कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
विधायक भी मौके पर पहुंचे
हादसे की सूचना मिलने के बाद पंधाना से भाजपा विधायक छाया मोरे भी घटनास्थल के लिए रवाना हुईं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने तुरंत कलेक्टर, एसपी और अस्पताल अमले से संपर्क किया। उनका कहना था कि “हमारी प्राथमिक कोशिश है कि जितने लोग अभी भी पानी में फंसे हैं, उन्हें जल्दी से जल्दी सुरक्षित बाहर निकाला जाए।”विधायक ने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि राज्य प्रशासन हर संभव मदद उपलब्ध कराएगा।