जमशेदपुर ।आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमशेदपुर महानगर द्वारा स्थानीय को ऑपरेटिव कॉलेज के स्वामी विवेकानंद सभागार में भारत रत्न नानाजी देशमुख के जयंती सप्ताह के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर अतिथि प्राचार्य डॉ अमर सिंह तुलसी भवन के सचिव प्रसेनजित तिवारी को ऑपरेटिव के गवर्निंग बोर्ड के सदस्य एवं भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह महानगर के सेवार्थ विद्यार्थी के प्रमुख अभिषेक कॉलेज अध्यक्ष राहुल जी मंत्री राज जी ने एक साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।

प्राचार्य डॉ अमर सिंह ने कहा नानाजी देशमुख जैसे महामानव युग में एक बार ही जन्म लेते हैं BITS पिलानी जैसे संस्थान से पढ़ाई करने के बाद वह एक अच्छी नौकरी पा सकते थे किंतु समाज के प्रति अपना जीवन समर्पित कर अपनी नौकरी छोड़कर संपूर्ण जीवन भारत के पिछड़े क्षेत्र की, उत्थान में लगा देना खुद में ही एक बहुत बड़ा विषय है। आर.एस.एस. के आदि सरसंघचालक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार से उनके पारिवारिक सम्बन्ध थे। हेडगेवार ने नानाजी की प्रतिभा को पहचान लिया और आर.एस.एस. की शाखा में आने के लिये प्रेरित किया।

आज के कार्यक्रम में डॉ प्रभात सिंह , विभाग संगठन मंत्री प्रताप सिंह , महानगर मंत्री अमन ठाकुर ,पूर् विभाग सह संयोजक अभिषेक तिवारी , पूर्व महानगर मंत्री नीलकमल सिंह , महाविद्यालय IQAC के छात्र प्रतिनिधि दुर्गेश दयाल , दीपक प्रसाद , विष्णु साहू आदि कार्यकर्ता एवं छात्र छात्रा शामिल थे ।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...