सिगरेट का एक कश और सीधे चालान! इस कानून से अनजान हैं तो अब पछताना तय….

अब कार में सिगरेट पीना पड़ सकता है भारी – जुर्माना तो लगेगा ही, हो सकती है बड़ी मुसीबत!
अगर आप कार चलाते समय या कार में बैठकर सिगरेट पीते हैं, तो सावधान हो जाइए। यह आदत अब न सिर्फ आपकी सेहत, बल्कि आपकी जेब और कानूनी रिकॉर्ड के लिए भी खतरनाक साबित हो सकती है।
अक्सर लोग ‘ड्रिंक एंड ड्राइव’ जैसे नियमों से तो वाकिफ होते हैं, लेकिन ‘स्मोक एंड ड्राइव’ कानून की जानकारी न होने के कारण अनजाने में ऐसी गलती कर बैठते हैं, जो उन्हें भारी पड़ सकती है।
कानून क्या कहता है?
मोटर वाहन अधिनियम के तहत यह स्पष्ट है कि कार में बैठकर या गाड़ी चलाते हुए सिगरेट पीना कानूनन गलत है। खास तौर पर DMVR की धारा 86.1(5)/177 के अनुसार, ऐसा करते पकड़े जाने पर सीधे ट्रैफिक चालान कटता है।
इस नियम का मकसद साफ है – सड़क पर ध्यान बंटाने वाली आदतों पर लगाम और सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान को नियंत्रित करना।
कितना भरना होगा जुर्माना?
अगर पहली बार यह गलती पकड़ी जाती है तो आपको ₹500 तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है।
वहीं अगर आपने दोबारा यही गलती की, तो चालान की रकम ₹1500 तक पहुंच सकती है।
हालांकि यह रकम राज्य दर राज्य थोड़ी भिन्न हो सकती है, लेकिन नियम पूरे देश में एक जैसा ही है।
सिर्फ जुर्माना नहीं, हादसे की वजह भी बन सकती है ये आदत
कार में सिगरेट पीना सिर्फ जुर्माने का कारण नहीं, एक संभावित दुर्घटना का कारण भी बन सकता है। जलती हुई सिगरेट से ध्यान भटक सकता है, जिससे सड़क पर हादसे की संभावना बढ़ जाती है।
साथ ही कई लोग खिड़की से बाहर जलती सिगरेट फेंक देते हैं, जो किसी राहगीर, बाइक सवार या गाड़ी को नुकसान पहुंचा सकती है। और अगर वह जलती हुई सिगरेट सूखे पत्तों या कचरे पर गिर जाए, तो आग भी लग सकती है।