गर्भवती महिला की जान से खिलवाड़…सिरप में मिला मांस जैसा टुकड़ा, स्वास्थ्य विभाग ने दिए जांच के आदेश, पढ़ें पूरी खबर

Pregnant woman's life put at risk...meat-like piece found in syrup, health department orders investigation, read full story

CG News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्वास्थ्य सेवाओं पर बड़ा सवाल उठाने वाला मामला सामने आया है. देवपुरी स्थित सरकारी अस्पताल से दवा लेने वाली आठ माह की गर्भवती महिला ने आरोप लगाया है कि उसे दिए गए कैल्शियम सिरप में मांस जैसा संदिग्ध टुकड़ा मिला. महिला का कहना है कि दोपहर के भोजन के बाद जब उसने सिरप पीया, तो उसके मुंह में कोई सख्त चीज आई. बाहर निकालकर देखा तो वह छोटे मांस के टुकड़े जैसा लगा. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया.

अस्‍पताल स्‍टाफ के सामने भी निकला मांस का टुकड़ा

महिला और उसके पति कृष्णा साहू के अनुसार, अस्पताल में मिलने वाला यही सिरप गर्भवती महिलाओं को नियमित रूप से दिया जाता है. उन्होंने बताया कि न केवल घर में खोली गई बोतल बल्कि अस्पताल स्टाफ के सामने खोली गई दूसरी बोतल में भी ऐसा ही टुकड़ा पाया गया, जिससे उनका डर और बढ़ गया है. परिजनों ने दवा बनाने वाली कंपनी पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कलेक्टर व राज्यपाल को शिकायत भेजी है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

यह घटना सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी है. स्वास्थ्य विभाग ने सिरप के नमूनों को जांच के लिए भेजने की बात कही है और पूरी घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष ने सरकार पर साधा निशाना

इस घटना के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष दीपक बैज ने सरकारी अस्पताल में दवाई में मांस मिलने के मामले में कहा कि हमारे पास आई है कि एक प्रसूता को दिए गए सिरप में मांस का टुकड़ा मिला है. कितनी गंभीर बात है कि इस सरकार में नकली दवाइयां धड़ल्ले से बिक रही हैं. इसका जवाबदार कौन है? यह सरकार अपनी काली कमाई के लिए प्रदेश की जनता की जान से खिलवाड़ कर रही है. इस तरह की अमानक दवाइयां कैसे बेची जा रही हैं? पूरे प्रदेश में यही हाल है. टेस्ट किट नकली हैं. आखिर सरकार यहाँ की आम जनता की जान से खिलवाड़ क्यों कर रही है? स्वास्थ्य मंत्री को अपना पद छोड़ देना चाहिए.

Related Articles