रांची : थाना प्रभारी व उनके साले के साथ मारपीट मामले में आया नया क्लाइमेक्स, अब आरोपी पक्ष ने भी करा दी ऑनलाइन शिकायत

Ranchi: A new climax came in the case of assault on the police station in-charge and his brother-in-law, now the accused party has also filed an online complaint

रांची। ठाकुरगांव थाना प्रभारी सिद्धांत कुमार एक नए विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं। उन पर साले के साथ मिलकर मारपीट, वाहन से कुचलने की कोशिश, रिवॉल्वर से धमकी देने और अपहरण का गंभीर आरोप लगाया गया है। यह आरोप रातू चट्टी निवासी कुंदन कुमार साहू ने लगाया है, जिन्होंने रातु थाने में ऑनलाइन शिकायत के बाद आवेदन दिया है।

 

पीड़ित का आरोप: नशे में धुत थे थाना प्रभारी और साला

आवेदन में बताया गया है कि ठाकुरगांव थाना प्रभारी और उनके साले ने नशे की हालत में कुंदन कुमार साहू के साथ मारपीट की। साथ ही प्राइवेट कार से कुचलने की कोशिश की गई और रिवॉल्वर दिखाकर जान से मारने की धमकी दी गई। इतना ही नहीं, साहू ने आरोप लगाया है कि उनके एक मित्र का भी अपहरण किया गया।

 

थानेदार की ओर से भी दर्ज हुई थी शिकायत

आपको बता दें कि इससे पहले इसी घटना को लेकर ठाकुरगांव थाना प्रभारी की ओर से रातु थाने में एक शिकायत दी गई थी, जिसमें उन्होंने खुद पर और पुलिसकर्मियों पर हमले का आरोप लगाया था। इस दोतरफा शिकायत ने पूरे मामले को और पेचीदा बना दिया है।अब दोनों पक्षों की शिकायतों के चलते मामला उलझ गया है। एक ओर जहां पीड़ित पक्ष थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगा रहा है, वहीं पुलिस पक्ष खुद को हमले का शिकार बता रहा है। ऐसे में अब निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच की मांग उठ रही है।

Related Articles