भीषण आग का कहर : मिट्टी का मकान जलकर राख…एक परिवार बेघर…पचास हजार से अधिक का नुकसान – क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर
Massive fire wreaks havoc: Mud house reduced to ashes...a family homeless...loss of more than fifty thousand rupees - click to read the full news

Jamtara: जिले के नारायणपुर प्रखंड के मदनाडीह गांव में रविवार तड़के भीषण आग लगने से एक परिवार का सबकुछ जलकर राख हो गया। घटना सुबह करीब 5 बजे की है, जब अख्तर हुसैन के मिट्टी के बने घर में अचानक आग लग गई। उस समय पूरा परिवार गहरी नींद में था।
ग्रामीणों की सूझबूझ से बची जानः
अचानक आग की लपटें उठती देख आसपास के ग्रामीणों ने शोर मचाया। लोगों ने दौड़कर किसी तरह घर में फंसे अख्तर हुसैन और उनके परिजनों को बाहर निकाला। ग्रामीणों और मुखिया की तत्परता से आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया गया, लेकिन तब तक घर पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था।
परिवार हुआ बेघर, सबकुछ जलकर राख :
घर के अंदर रखा चावल, दाल, बिचाली, बर्तन, कपड़े और अन्य घरेलू सामान आग में जल गया। अख्तर हुसैन ने बताया कि इस हादसे में करीब पचास हजार रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। नम आंखों से अख्तर हुसैन ने कहा कि “अब न रहने को घर बचा, न खाने को कुछ। समझ नहीं आता परिवार को कहां लेकर जाऊं।”
भीषण आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं :
घटना के समय बिजली आपूर्ति बंद थी, इसलिए शॉर्ट सर्किट की संभावना नहीं मानी जा रही है। आग लगने के वास्तविक कारण का पता नहीं चल सका है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को तत्काल जांच कर पीड़ित परिवार को सहायता प्रदान करनी चाहिए।
मुआवजे की मांग:
स्थानीय ग्रामीणों और मुखिया ने प्रशासन से आपदा राहत कोष के तहत मुआवजे की मांग की है ताकि अख्तर हुसैन अपने परिवार के साथ दोबारा जीवन शुरू कर सकें। फिलहाल प्रशासनिक अधिकारी मौके का निरीक्षण करने और रिपोर्ट तैयार करने की प्रक्रिया में हैं।









