झारखंड: डिजनीलैंड मेले में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हो गया राख, मौके पर मची अफरा तफरी
Jharkhand: A massive fire broke out in the Disneyland fair, goods worth lakhs were reduced to ashes, there was chaos on the spot.

Fire News: डिजनीलैंड मेले में देर रात भीषण आग लग गयी। इस आगजनी में लाखों के नुकसान की खबर है। घटना झारखंड के हजारीबाग से हैं, जहां मटवारी गांधी मैदान में आयोजित डिज्नीलैंड मेला के सामान में बुधवार की देर शाम आग लग गई। आग ने धीरे-धीरे टेंट को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ।
जानकारी के मुताबिक डिजनीलैंड मेला दो दिन पहले ही खत्म हुआ था, लेकिन मेला का सामान और टेंट वहां पड़ा हुआ था। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। आग की वजह से टेंट हाउस के बांस के बल्ले, डंडे, प्लास्टिक, कपड़ा, तिरपाल, चादर समेत अन्य सामान पूरी तरह से जलकर क्षतिग्रस्त हो गए।
जानकारी के मुताबिक ठंड से बचने के लिए कुछ लोग टायर जलाकर आग ताप रहे थे और बाद में उन टायरों को डिजनीलैंड मेला स्थल पर फेंक दिया, जिससे आग लग गई और लाखों रुपये का सामान जल गया। डिजनीलैंड के संचालक ने बताया कि इस आगजनी से करीब 10 से 12 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
मेला स्थल को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जा रहा था, इसी दौरान आग लग गई. हालांकि, कुछ सामान को बचा लिया गया, लेकिन अधिकांश सामान जलकर राख हो गया। हालांकि मौके पर तुरंत ही फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गयी थी, बावूजद काफी समान जलकर राख हो गया।