झारखंड में ट्रेन में लगी भीषण आग, पूरी ट्रेन जलकर हुई खाक, कई ट्रेनें हुई प्रभावित
A massive fire broke out in a train in Jharkhand, the entire train was burnt to ashes, many trains were affected.

Burning Train In Jharkhand : झारखंड में एक ट्रेन में भीषण आग लग गयी। आग लगने से पूरी ट्रेन जलकर खाक हो गयी। घटना धनबाद रेल डिवीजन के गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन की है, जहां रेलवे की इंस्पेक्शन ट्रेन में आग लग गई। आगजनी की घटना के कारण कुछ ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हुआ है।
हालांकि यातायात बहाल करने को लेकर रेलवे प्रशासन जुटा है। इधर, आग से हुई क्षति का आकलन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अप लाइन पर परिचालन रोक दिया गया है, जबकि डाउन लाइन पर परिचालन शुरू कर दिया गया है। रेलवे सुरक्षा बल के जवान गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने देखा कि इंस्पेक्शन ट्रेन में आग लगी देखी।
जिसके बाद इसकी सूचना रेलवे अधिकारियों को दी गयी। दमकल कर्मियों और रेलकर्मियों ने फायर इंसुलेटर के जरिए आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आदित्य बिरला केमिकल इंडिया लिमिटेड की गाड़ियों से आग पर काबू पाया गया। घटना करीब डेढ़ बजे की बतायी जा रही है। आपको बता दें कि इंस्पेक्शन ट्रेन के जरिए मरम्मत का काम भी किया जाता है।
रेलवे का यह इंस्पेक्शन ट्रेन बुधवार को गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन पहुंचा था। इसी दौरान ये हादसा है। तकनीकी वजह से आग की आशंका जतायी जा रही है। फिलहाल मामले की जांच शुरू हो गयी है।