एक शादी ऐसी भी ! …जब दुल्हन फेरे रोककर पहुंच गयी परीक्षा देने, बारातियों संग इंतजार करता रहा दुल्हा ..

झांसी। शादी के मंडप से दुल्हन वैसे तो ससुराल जाती है, लेकिन झांसी में एक दुल्हन का पढ़ाई के प्रति इस कदर समर्पण था कि दुल्हन मंडप से सीधे परीक्षा केंद्र पहुंच गयी। मामला झांसी के रक्सा क्षेत्र के गांव डोंगरी का है। डोंगरी गांव की कृष्णा राजपूत बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन की छात्रा थी। दुल्हन कृष्णा ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की परीक्षा देने के लिए अपने फेरे रोक दिये और परीक्षा देने पहुंच गयी।
यहां देखें वीडियो…
दुल्हन के लिबास में परीक्षा हॉल में पहुंची छात्रा को देखकर सब हैरान थे। दरअसल झांसी के रक्सा क्षेत्र के गांव डोंगरी की रहने वाली कृष्णा राजपूत शादी 15 मई की रात को यशपाल सिंह से हुई थी, जबकि 16 मई को फेरे होने थे। 16 मई को ही कृष्णा की बीए फाइनल ईयर की सोशियोलॉजी की परीक्षा थी। कृष्णा राजपूत का परीक्षा केंद्र प्रेम नगर के विवेकानंद डिग्री कॉलेज में था. 16 मई को ही कृष्णा के फेरे होने थे। बुंदेलखंड की परंपरा के अनुसार, अगर एक बार फेरे हो जाते हैं तो दुल्हन कहीं और नहीं जा सकती है।
ऐसे में कृष्णा ने यह फैसला लिया कि वह पहले परीक्षा देंगी और उसके बाद ही फेरे लेंगी। इस दौरान दूल्हाण बारात संग दुल्हऔन के लौटने का इंतजार करता रहा। वहीं, दुल्हन कृष्णा राजपूत ने कहा कि पढ़ाई और शादी दोनों ही जरूरी हैं, इसलिए मैंने परीक्षा देने का फैसला लिया। दरअसल यूपी नगर निकाय चुनाव की वजह से कुछ परीक्षाओं को टाल दिया गया था. इसमें 16 मई की परीक्षा भी शामिल थी।