दो शिक्षकों के साथ हुई बड़ी वारदात: एक शिक्षक के सीने में, तो दूसरे के सर पर मारी गोली, शिक्षिका के साथ आपत्तिजनक वीडियो हुआ था वायरल
A major incident happened with two teachers: One teacher was shot in the chest and the other on the head, an objectionable video with the teacher went viral.

Teacher News: शिक्षकों के साथ इन दिनों वारदात की लगातार खबरें आ रही है। शिक्षकों के खिलाफ बढ़े अपराध ने शिक्षक समाज में खौफ पैदा कर दिया है। पिछले 24 घंटे में दो शिक्षकों की जान ले ली गयी। कहीं शिक्षक के सीने में गोली मारी गयी, तो कहीं सर पर गोलियां उतारी गयी। घटना को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है। ये वारदात अलग-अलग जिलों में बिहार के शेखपुरा और छपरा में घटी है।
स्कूल जा रहे शिक्षक को बीच रास्ते में गोली मारी
शेखपुरा में एक सरकारी टीचर की सीने में गोली मार दी। शिक्षक की पहचान पिंटू रजक (45) के रूप में हुई है। वो सुबह-सुबह घर से स्कूल के लिए निकला था। इसी दौरान रास्ते में शेखपुरा-चेवाड़ा मुख्य सड़क पर बसंत गांव के पास पहले से घात लगाए बदमाशों ने उनकी बाइक रुकवाई, फिर सीने पर पिस्टल सटा कर गोली मार दी। जानकारी के मुताबिक टीचर पिंटू अरियरी थाना इलाके के हुसैनाबाद गांव का रहने वाला था।
शिक्षिका के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ाया था
पिंटू रजक का 2022 में महिला शिक्षक के साथ आपत्तिजनक वीडियो भी वायरल हुआ था। पिंटू रजक की ड्यूटी प्राथमिक विद्यालय गुनहेसा में थी, लेकिन, 5 सितंबर 2022 को शिक्षक दिवस के दिन स्कूल की छुट्टी के बाद वो स्कूल में शिक्षिका के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया था।गांव वालों की शिकायत के बाद दोनों को सस्पेंड कर दिया गया था। सस्पेंशन खत्म होने के बाद पिंटू की पोस्टिंग मध्य विद्यालय गगरी में हुई थी।
शिक्षक के सर पर गोली मारी
एक अन्य घटना छपरा से आयी है, जहां शिक्षक की सिर में गोली मार दी गयी। घटना उस वक्त घटी, जब शिक्षक अपने घर में सोया था। शिक्षक की पहचान डोरीगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी वकील यादव के बेटे सुजीत यादव के रूप में हुई है। घटनास्थल पर पहुंची एफएसएल की टीम सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है। मामले की जानकारी सुबह में हुई जब छात्र पढ़ने के लिए आये। पुलिस ने मृतक का मोबाइल जब्त कर टेक्निकल माध्यम से भी जांच पड़ताल किया जा रहा है। घटनास्थल पर स्थानीय डोरीगंज थाना सहित एसडीपीओ सदर और एफएसएल की टीम पहुंच मामले की जांच पड़ताल कर रही है।