महाकुंभ में लगी आग: भीषण आग में कई टेंट जले, पैसों से भरा बैग भी खाक, फायर ब्रिगेड की गाड़ी तुरंत पहुंची मौके पर…

Fire broke out in Mahakumbh: Many tents were burnt in the huge fire, a bag full of money was also destroyed, fire brigade vehicle immediately reached the spot...

Mahakumbh Hadsa: प्रयागराज में एक और बड़े हादसे की खबर है। महाकुंभ मेले के सेक्टर 18 और 19 के बीच शनिवार को कई पंडालो में आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं।

 

सड़क पर श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक होने के कारण अग्निशमनकर्मियों को जल्द पहुंचने में दिक्कत हुई। शिविर के एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि पैसों से भरा बैग भी जल गया। डीआइजी का कहना है कि शिविर में कल्पवासी रुकते थे। स्टोर रूम में रखा सामान भी जल गया है। कोई जनहानि नहीं हुई है।

 

महाकुंभ में 28 दिन में आग की यह चौथी घटना है। पिछले हफ्ते महाकुंभ के सेक्टर 18 में भी ऐसी ही आग लगी थी। शंकराचार्य मार्ग पर हरिहरानंद कैंप में 20 से ज्यादा टेंटों में आग फैल गई थी। आग की जैसी ही जानकारी फायर ब्रिगेड की टीम को मिली तो दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया।

 

हालांकि शनिवार को घटी इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. साथ ही आग लगने की वजह का भी अभी तक पता नहीं चल सका है। नेशनल डिजास्टर रिसपॉन्स फोर्स और स्टेट डिजास्टर रिसपॉन्स फोर्स की टीमें भी बचाव और राहत कार्यों में मदद के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई हैं।

 

हालांकि आग में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन श्रद्धालुओं और संतों का बहुत सारा सामान जलकर राख हो गया। अधिकारी नुकसान का आकलन कर रहे हैं। सेक्टर 19 में कल्पवासियों द्वारा खाली किए गए कुछ पुराने टेंटों में आग लग गई। किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है।

 

जांच से पता चला है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। बताया गया है कि महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 19 में शास्त्री ब्रिज एवं रेलवे ब्रिज की बीच मोरी मार्ग पर लवकुश सेवा मंडल धाम, अयोध्या का शिविर है। यहां कल्पवासियों और श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए अलग-अलग टेंट बनाए गए थे।

Related Articles