South Sudan में भीषण प्लेन हादसा, एक भारतीय समेत कम से कम 18 लोगों की गई जान

South Sudan: दक्षिण सूडान में एक विमान हादसे का शिकार हो गया है। इस विमान में यात्रियों और क्रू मेंबर्स समेत 21 लोग सवार थे। प्लेन हादसे में कम से कम 18 लोगों की जान चली गई है।

विमान यूनिटी ऑयलफील्ड एयरपोर्ट से उड़ान भरकर राजधानी जुबा जा रहा था तभी यह हादसा हुआ। यूनिटी राज्य के सूचना मंत्री गटवेच बिपाल ने इस दुर्घटना की पुष्टि की है।

South Sudan:दो चीनी और एक भारतीय की मौत

इस विमान में तेल क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारी सवार थे जो ग्रेटर पायनियर ऑपरेटिंग कंपनी (GPOC) से जुड़े थे। यह कंपनी चाइना नेशनल पेट्रोलियम कॉरपोरेशन और नाइल पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के साथ मिलकर काम करती है। मृतकों में दो चीनी नागरिक और एक भारतीय नागरिक भी शामिल हैं।

South Sudan:पहले भी हो चुके हैं हादसे

फिलहाल, हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। दक्षिण सूडान में पिछले कुछ वर्षों में कई हवाई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। साल 2018 में, जुबा से यिरोल जा रहा एक विमान हादसे का शिकार हो गया था जिसमें 19 लोगों की मौत हो गई थी। 2015 में भी, जुबा हवाई अड्डे से उड़ान भरते ही एक रूसी मालवाहक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें दर्जनों लोगों की जान चली गई थी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसरो को ऐतिहासिक 100वें प्रक्षेपण पर बधाई दी

Related Articles