रांची में केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग…20 मीटर तक उठीं लपटें… लाखों का नुकसान, बाल-बाल बचे आसपास के लोग…कैसे हुआ हादसा पढ़ें पूरी खबर

A massive fire broke out at a chemical factory in Ranchi... flames rose up to 20 meters... losses amounting to lakhs, with nearby residents narrowly escaping... read the full story on how the accident happened.

Ranchi Fire News: झारखंड की राजधानी रांची से बड़ी खबर सामने आई है। ओरमांझी थाना क्षेत्र के हुटुप गांव में शुक्रवार दोपहर 12 बजे के करीब एक थिनर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। अचानक लगी आग से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लपटें करीब 20 मीटर तक उठती दिखाई दीं। आग की इस घटना से फैक्ट्री में लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

दमकल की कई टीमें जुटीं

आग लगने की सूचना मिलते ही ओरमांझी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अग्निशमन विभाग को अलर्ट किया गया। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की कई टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं। हालांकि, अभी तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है।

फैक्ट्री मालिक और आग का कारण

मिली जानकारी के अनुसार, यह फैक्ट्री कांटाटोली निवासी जावेद की बताई जा रही है। आग किस वजह से लगी, इसकी जानकारी अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

राहत की खबर

फिलहाल इस घटना में किसी भी तरह के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। प्रशासन और पुलिस लगातार हालात पर नजर रखे हुए हैं।

Related Articles