वंदे भारत ट्रेन : राजस्थान के भीलवाड़ा में सोमवार को ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त करने की नाकाम साजिश सामने आई है। ट्रेन अपनी रफ्तार से ट्रैक पर दौड़ रही थी और अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगाते हुए लोको पायलट्स को यहां ट्रैक पर पड़े पत्थर व लोहे की रॉड हटानी पड़ी। गनीमत रही कि किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। इस घटना का एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, राजस्थान के चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा रेलवे ट्रैक पर सोनियाना और गंगरार के बीच एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. दरअसल, रेल ट्रैक पर कुछ बदमाशों ने पत्थर रख दिए थे. इस बीच वंदे भारत ट्रेन वहां से गुजरने वाली थी. अचानक लोको पायलट की नजर ट्रैक पर जमा किए गए पत्थरों पर पड़ी. लोको पायलट ने सूझबूझ से काम लेते हुए वंदे भारत ट्रेन को रोक दिया. इस दौरान 10 मिनट तक वंदे भारत ट्रेन खड़ी रही. ट्रैक से पत्थर हटाए जाने के बाद ट्रेन को दोबारा रवाना किया गया.

देखें वीडियो

लोको पायलट के सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

रेलवे के मुताबिक गंगरार-सोनियाना के बीच रेलवे ट्रैक पर दरअसल ट्रैक पर पत्थर रखे गए थे. इसके अलावा गल प्लेट में एक-एक फीट की दो छड़ें रखी हुई थी. ट्रेन नंबर 20977 उदयपुर-जयपुर वंदे भारत उसी वक्त उधर से गुजरने वाली थी. इस दौरान सतर्क लोको पायलट नजर ट्रैक पर रखे पत्थरों पर पड़ी. सतर्क लोको पायलट ने किसी तरह की दुर्घटना रोकने के लिए गंगरार- सोनियाना सेक्शन में किमी नंबर 158/18 पर आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...