उत्तराखंड के रामनगर मैं आज एक कार दुर्घटना का बहुत ही दर्दनाक मामला सामने आया है। पर्यटक भरे यह कार ढालु नदी के तेज बहाव में बेकाबू हो गई और नदी में बह गई। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत बचाव कार्य शुरू किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उस कार में 10 आदमी सवार थे जिसमे से 9 की शव बरामद कर ली गई है और एक बच्ची को सकुशल बचा लिया गया है। उस कार में मौजूद एक 22 वर्षीय महिला की स्थिति नाजुक है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह बताया जा रहा है कि सभी लोग5:45 के आसपास इनोवा कार से रामनगर स्थित रिसॉर्ट लौट रहे थे की तभी डालू नदी के समीप पानी के तेज बहाव में कार अपना नियंत्रण खो दी और पानी में बह गई, और कार में मौजूद 10 आदमी से 9 आदमी की मौके पर ही मौत हो गई।रामनगर के कोतवाल अरुण कुमार सैनी द्वारा यह जानकारी मिली है कि कार के 5 शवो को बाहर निकाल लिया गया है और बाकी कार में ही फंसे हुए हैं । अन्य शवों को बाहर निकलने की कोशिश चल रही है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...