झारखंड : राशनकार्ड संकट…पूर्वी सिंहभूम में 3 महीने में 8 हजार कार्ड धारकों का नाम हुआ कैंसिल, जानें वजह
Jharkhand: Ration card crisis... 8 thousand card holders' names cancelled in 3 months in East Singhbhum, know the reason

पूर्वी सिंहभूम जिले में राशनकार्ड धारकों को बड़ा झटका लगा है. यहां बीते तीन महीने में करीब दो हजार राशन कार्ड रद्द किये गए हैं. इसके कारण इन राशन कार्ड में दर्ज लगभग आठ हजार लाभुकों के नाम कट गए हैं.
ये सभी कार्ड राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत बनवाए गए पीएच और अंत्योदय श्रेणी के थे. इन राशन कार्डों में करीब 90 प्रतिशत शहरी क्षेत्र के हैं. पहले पीएच और अंत्योदय श्रेणी के थे. इन राशन कार्डों में करीब 90 प्रतिशत शहरी क्षेत्र के हैं.
लाभुकों की संख्या घटकर हुए इतनी
पहले पीएच और अंत्योदय श्रेणी में 16 लाख 61 हजार से अधिक लाभुक हुआ करते थे. लेकिन अब यह संख्या घटकर 16 लाख 54 हजार से कम हो गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राज्य स्तर पर एनएफएसए के आहार पोर्टल की निगरानी के यह पता चला है कि बीते छह महीने से कितने राशन कार्ड धारकों ने अनाज नहीं उठाए है.
फिर हर महीने उपायुक्त के द्वारा ली जाने वाली आपूर्ती विभाग की समीक्षा बैठक में ऐसे उदासीन लाभुकों के नाम हटाने का निर्देश जारी होता है. इसके कारण आपूर्ति विभाग के द्वारा ऐसे कार्ड को डिलीट करने का सिलसिला चल रहा है.
बताया जा रहा है कि जो लोग लगातार छह महीने से राशन नहीं उठा रहे, वे या तो फर्जी कार्ड धारक थे या फिर उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के तहत निः शुल्क इलाज करवाने के लिए कार्ड बनवा रखा था. इस वजह से ऐसे लाभुकों ने राशन नहीं उठाया.