पाकिस्तान ने 20 दिन बाद BSF जवान पूर्णम साहू को भारत को सौंपा

अटारी, 13 मई: पाकिस्तान ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवान पूर्णम कुमार साहू को मंगलवार सुबह भारत को सौंप दिया। जवान को 23 अप्रैल को पंजाब में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास गलती से पाक क्षेत्र में प्रवेश करने के बाद पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया था।
बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार, “आज सुबह 10:30 बजे, जवान को अटारी-वाघा सीमा पर संयुक्त जांच चौकी पर भारत को सौंपा गया।” जवान की वापसी स्थापित सैन्य प्रोटोकॉल के तहत शांतिपूर्ण तरीके से हुई। बीएसएफ ने बताया कि जवान को 24वीं बटालियन के तहत किसान गार्ड ड्यूटी में तैनात किया गया था, जिसका उद्देश्य सीमा के पास खेती करने वाले किसानों की सुरक्षा करना है।
जांच में सामने आया है कि ड्यूटी के दौरान पूर्णम रात करीब 11:50 बजे सीमा का गलत अनुमान लगाकर एक पेड़ के नीचे आराम करने चले गए, जहां पाक रेंजर्स ने उन्हें पकड़ लिया।
जवान की स्वास्थ्य जांच, काउंसलिंग और डिब्रीफिंग की जाएगी। साथ ही एक आंतरिक जांच भी होगी ताकि घटना के कारणों और सुरक्षा खामियों का पता लगाया जा सके।
पूर्णम कुमार साहू पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के रिशरा इलाके के निवासी हैं। उनकी पत्नी ने बीते दिनों बीएसएफ और मीडिया से संपर्क कर उनके सुरक्षित लौटने की अपील की थी।
बताया जा रहा है कि यह वापसी BSF और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच निरंतर संपर्क और फ्लैग मीटिंग्स के माध्यम से संभव हो सकी।