‘न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग अब नहीं सहेगा भारत’ — आतंकिस्तान पर पीएम मोदी का सख्त संदेश, बताया नया न्यू नॉर्मल

नई दिल्ली:पाकिस्तान के प्रति भारत के सख्त रुख के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए आतंकवाद के खिलाफ भारत की नई नीति और भविष्य की रणनीति स्पष्ट की।
उन्होंने‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा कि अब आतंक के खिलाफ भारत की कार्यवाही सिर्फ प्रतिक्रियात्मक नहीं, बल्कि निर्णायक होगी।
पाकिस्तान को मिलेगा हर बार मुंहतोड़ जवाब(न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग)
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अगर भारत पर आतंकी हमला हुआ, तो उसका जवाब भारत अपनी शर्तों पर देगा और हमला उन ठिकानों पर होगा जहां से आतंकवाद पनपता है। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा, “अब भारत आतंक के खिलाफ चुप नहीं बैठेगा, बल्कि उसका स्रोत खत्म करेगा।”
न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग अब और नहीं
पीएम मोदी ने पाकिस्तान की परमाणु धमकियों को लेकर भी कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा, “भारत अब न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग नहीं सहेगा। हम आतंक की सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे।”
टेरर और टॉक साथ-साथ नहीं चल सकते
प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कर दिया कि अब ‘टेरर और टॉक’, ‘ट्रेड और टेरर’ साथ नहीं चल सकते। भारत की नई नीति के तहत आतंकवाद और कूटनीतिक संवाद एक साथ संभव नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को इस ‘न्यू नॉर्मल’ के अनुसार आंका जाएगा।
तीन दिन में पाकिस्तान को किया पस्त
पीएम मोदी ने बताया कि भारतीय सेनाओं ने सिर्फ तीन दिनों में पाकिस्तान के कई रणनीतिक ठिकानों को तबाह कर दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की वायुसेना के जिन एयरबेस पर उसे घमंड था, भारत ने उन्हें निशाना बनाया और बुरी तरह नुकसान पहुंचाया।
प्रधानमंत्री के अनुसार, भारत की निर्णायक कार्रवाई के बाद पाकिस्तान घुटनों पर आ गया और 10 मई की दोपहर को पाकिस्तानी सेना ने भारत के डीजीएमओ से संपर्क साधा। तब तक भारत ने आतंकवाद के इन्फ्रास्ट्रक्चर को भारी नुकसान पहुंचा दिया था और कई आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया गया था।
“पानी और खून साथ नहीं बह सकते”
अपने संबोधन के समापन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आतंकवाद और व्यापार एक साथ नहीं चल सकते, और पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकते।” उन्होंने देश को आश्वस्त किया कि भारत अब हर मोर्चे पर आतंक का डटकर मुकाबला करेगा।