झारखंड : “CM हेमंत सोरेन ने हमेशा JSSC CGL पेपर लीक और पैसों के लेन-देन को छिपाने की कोशिश की”
Jharkhand: “CM Hemant Soren always tried to hide JSSC CGL paper leak and money transactions”

जेएसएससी सीजीपी पेपर लीक मामले में की जांच कर रही सीआईडी ने ये खुलासा किया है कि आईआरबी के जवानों ने अभ्यर्थियों से क्वेश्चन पेपर के बदले लाखों रुपये वसूली की है.
वहीं इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा JSSC-CGL परीक्षा में अभ्यर्थियों से 20 लाख रुपये लेकर पेपर लीक कराने की पुष्टि अब सीआईडी ने भी कर दी है.
भाजपा ने शुरू से ही इस परीक्षा में बड़े पैमाने पर सीटों की खरीद-फरोख्त की आशंका जताई थी, लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हरसंभव प्रयास कर पेपर लीक और पैसों के लेन-देन को छिपाने की कोशिश की.
CBI जांच की मांग की
आगे लिखा लाखों छात्रों के लगातार संघर्ष और उच्च न्यायालय के निर्देशों के बाद अब अंततः उसी सीआईडी को पेपर लीक मामले के भेद उजागर करने पड़ रहे हैं, जो अब तक इससे इनकार कर रही थी.
हालांकि कारवाई के नाम पर अब तक सिर्फ आईआरबी के आरोपी जवानों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि इस षड्यंत्र की जड़ें मुख्यमंत्री कार्यालय तक जुड़ी हुई हैं.
राज्य सरकार तुरंत JSSC-CGL मामले की सीबीआई जांच का आदेश दे, ताकि हमारे झारखंड के गरीब, बेरोजगार युवाओं के भविष्य का सौदा करने वालों को सख्त सजा मिल सके.