राजनाथ सिंह ने किया ब्रह्मोस इंटीग्रेशन और टेस्टिंग फैसिलिटी का उद्घाटन

लखनऊ, 11 मई 2025 –रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटीग्रेशन एवं टेस्टिंग फैसिलिटी (BrahMos Aerospace Integration and Testing Facility) का भव्य उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह केंद्र उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरिडोर का गौरव बनेगा और भारत की आत्मनिर्भर रक्षा प्रणाली को और मजबूती देगा।
रक्षा मंत्री ने यह उद्घाटन ऐसे दिन किया, जब भारत राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस (National Technology Day) मना रहा है। उन्होंने कहा, “आज का दिन विशेष महत्व रखता है क्योंकि 1998 में इसी दिन पोखरण में परमाणु परीक्षण कर भारत ने विश्व में अपनी ताकत का प्रदर्शन किया था।”
उन्होंने ब्रह्मोस मिसाइल प्रणाली को देश की सैन्य ताकत का प्रतीक बताते हुए कहा, “ब्रह्मोस सिर्फ एक हथियार नहीं, बल्कि यह हमारी सीमाओं की रक्षा के प्रति हमारी अटल प्रतिबद्धता का संदेश है।”
राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि यह फैसिलिटी न केवल उत्तर प्रदेश, बल्कि देश का सबसे बड़ा ब्रह्मोस इंटीग्रेशन एवं टेस्टिंग सेंटर होगा, जो भारत को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के मिशन में एक अहम भूमिका निभाएगा।
ब्रह्मोस मिसाइल को भारत और रूस की संयुक्त तकनीकी शक्ति का प्रतीक बताते हुए उन्होंने कहा, “जैसे प्रयाग संगम पूरी दुनिया में जाना जाता है, वैसे ही आने वाले समय में लखनऊ भी इस तकनीकी संगम के लिए प्रसिद्ध होगा।”
रक्षा मंत्री ने विश्वास जताया कि यह केंद्र न केवल रक्षा क्षेत्र में तकनीकी सशक्तिकरण को बढ़ावा देगा, बल्कि प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगा और यह क्षेत्र उत्तर प्रदेश के आर्थिक विकास का एक नया स्तंभ बनेगा।