मुद्रा योजना के 10 साल पूरे : PM मोदी ने उद्यमी ईशा से की बात, जाना उनके संघर्ष और सफलता की कहानी

Mudra Yojana completes 10 years: PM Modi spoke to entrepreneur Isha, learned about her struggle and success story

PM Mudra Yojana: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को नईदिल्ली में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के 10 वर्ष पूरे होने के अवसर पर इसके लाभार्थियों से बातचीत की। इनमें रायपुर की युवा ईशा पटेल भी शामिल रहीं, जो एक कैफे चला रही हैं। दिल्ली में छत्तीसगढ़ की नेहा केशरी भी मौजूद थीं।

‘हाउस ऑफ पुचका’ की संस्थापक ईशा पटेल ने प्रधानमंत्री को बताया कि उन्होंने अपने घर में खाना बनाने के शौक से शुरुआत की थी और फिर पीएम मुद्रा योजना के तहत लोन लेकर रायपुर में ‘हाउस आफ पुचका’ नाम से अपना कैफे शुरू किया। उन्होंने कहा कि लाभ मार्जिन और खाद्य लागत प्रबंधन को लेकर शोध और मेहनत ने उनके व्यवसाय को सफल बनाया।

जोखिम लेने से घबराते हैं युवा

प्रधानमंत्री मोदी ने ईशा पटेल की कहानी सुनने के बाद युवाओं में जोखिम उठाने की भावना के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि ईशा ने कम उम्र में ही अपने सपनों को साकार करने की दिशा में कदम बढ़ाया और अपने समय का बेहतर प्रबंधन कर सफलता पाई।

ईशा ने बातचीत के दौरान कहा कि आज भी कई युवा नौकरी को सुरक्षित विकल्प मानते हैं और जोखिम लेने से घबराते हैं। उन्होंने युवाओं से सरकारी योजनाओं की जानकारी जुटाने और इनका लाभ उठाने की अपील की।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना और पीएमईजीपी ऋण जैसी योजनाएं बिना किसी जमानत के लोन उपलब्ध कराकर युवाओं को आत्मनिर्भर बनने का अवसर दे रही हैं।

आगे बढ़ने की चाह है तो बाधा नहीं रोक सकती: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने भी कहा कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में युवा उद्यमियों की भूमिका सबसे अहम है। ईशा पटेल ने रायपुर में अपने दोस्तों और युवाओं के साथ होने वाली चर्चाओं का जिक्र करते हुए बताया कि सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता की कमी के कारण कई लोग इनका लाभ नहीं उठा पाते।

उन्होंने कहा कि अगर किसी के अंदर आगे बढ़ने की चाह है तो कोई भी बाधा उसे रोक नहीं सकती। ईशा ने अपने अनुभव के आधार पर सभी युवाओं को रिसर्च करने, प्लानिंग करने और साहसिक निर्णय लेने की सलाह दी।

पीएम ने इनसे भी की बात

पीएम मोदी ने केरल के एक उद्यमी गोपी कृष्ण से भी चर्चा की। कश्मीर के बारामूला में ‘बेक माई केक’ के मालिक मुदस्सिर नक्शबंदी की कहानी सुनी। पीएम ने सुरेश की प्रेरक कहानी सुनी, जिन्होंने वापी में नौकरी से सफल उद्यमी बनने तक का सफर तय किया। भोपाल के लवकुश मेहरा ने बताया कि कैसे उन्होंने 2021 में 5 लाख रुपए के शुरुआती ऋण के साथ अपना दवा व्यवसाय शुरू किया। गुजरात के भावनगर के एक युवा उद्यमी ने अपनी लैब की यात्रा साझा की।

बता दें कि, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत अब तक देशभर में 52 करोड़ से अधिक ऋण वितरित किए जा चुके हैं, जिनकी कुल राशि 33 लाख करोड़ रुपये से अधिक है। इस योजना ने जमीनी स्तर पर लाखों लोगों को स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ाया है।

सीएम साय ने भी किया पोस्ट

PM Mudra Yojana: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी ईशा पटेल की पीएम मोदी से बातचीत का वीडियो एक्स पर पोस्ट कर कहा, आसमान की कोई सीमा नहीं होती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी रायपुर की एक युवा उद्यमी और ‘हाउस ऑफ पुचका’ की संस्थापक से बातचीत की, जिन्होंने घर पर खाना पकाने से लेकर एक सफल कैफे व्यवसाय स्थापित करने तक की अपनी प्रेरक यात्रा साझा की।

Related Articles