मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पत्नी कल्पना के साथ की सरहुल पूजा, देखें फोटो
Chief Minister Hemant Soren performed Sarhul Puja with his wife Kalpana, see photo

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पत्नी कल्पना सोरेन के साथ आज प्रकृति पर्व सरहुल के अवसर पर सरना स्थल, सिरमटोली में आयोजित पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।


इस दौरान उन्होंने यहां पारंपरिक विधि -विधान से पूजा-अर्चना कर राज्य के सर्वांगीण विकास, सुख, समृद्धि और शांति की कामना की।


Cm ने X अकाउंट पर दो दिन के राजकीय छुट्टी घोषित करने की बात कही
पिछले कई वर्षों से सरहुल के अवसर पर 2 दिन के राजकीय अवकाश की माँग उठ रही थी। आदिवासी समाज के इस महा पावन पर्व के महत्व को देखते हुए, मैंने इस वर्ष से 2 दिन का राजकीय अवकाश घोषित किया है। झारखंड की संस्कृति एवं परंपराओं की गौरवशाली धरोहर को हम सहेजते आयें हैं और सदैव सहेजेंगे।









