ED ब्रेकिंग: चीफ इंजीनियर के ठिकानों पर छापा, करोड़ों रुपये मिले कैश, गिनने के लिए मंगाई गयी मशीन
ED Breaking: Raid on Chief Engineer's premises, crores of rupees in cash recovered, machine called for counting

ED Raid: टेंडर घोटाले में ED ने बड़ा एक्शन लिया है। चीफ इंजीनियर के ठिकानों पर ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान करोड़ों रुपये कैश मिले हैं। बिहार भवन निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर तारिणी दास के ठिकानों पर ये कार्रवाई हुई है। जानकारी के मुताबिक नोट गिनने के लिए मशीनें मंगायी गयी है। अभी भी नोटों की गिनती जारी है।
मिली जानकारी के मुताबिक पटना के अनीसाबाद स्थित पुर्णेंदु नगर सहित आधा दर्जन ठिकानों पर ये कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि ठेकेदारों को टेंटर मैनेज करने के नाम पर मोटी रकम की वसूली की जाती थी। पूरा मामला IAS संजीव हंस से जुड़ा है। संजीव हंस को ईडी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
आईएएस संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव के खिलाफ गैंगरेप की शिकायत की जांच के दौरान शिकायत मिली थी कि दोनों ने काफी कमाई की है। जांच के दौरान इस मामले में सुराग मिलते चले गये। अब चीफ इंजीनियर के ठिकानों पर ये कार्रवाई की गयी है।
छापेमारी की कार्रवाई को लेकर बिहार सरकार पर सवाल उठ रहे हैं। राजद ने कहा है कि नीतीश सरकार में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। अधिकारी बेलगाम हैं, बिना पैसा दिये कोई काम नहीं हो रही है। ट्रांसफर पोस्टिंग से लेकर टेंडर तक में पैसों की अफरा तफरी की जा रही है।